राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : लाइफ लाइन में आग लगने पर हुई एकतरफा कार्रवाई पर भड़के SMS अस्पताल के कर्मचारी - जयपुर

जयपुर के एसएमएस अस्पताल के लाइफ लाइन में लगी आग और उसके बाद भ्रष्टाचार के आरोप में कमेटी रिपोर्ट के बाद एसएमएस अस्पताल के फार्मासिस्ट और लिपिक पर हुई कार्रवाई के बाद दोनों आरोपियो को निलंबित कर दिया गया.

SMS अस्पताल के कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jul 18, 2019, 5:03 PM IST

जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल के लाइफ लाइन में लगी आग और उसके बाद भ्रष्टाचार के आरोप में कमेटी रिपोर्ट के बाद एसएमएस अस्पताल के फार्मासिस्ट सुनील मीणा और लिपिक मदन बैरवा के खिलाफ कार्रवाई की गई. दोनों आरोपियो को निलंबित कर दिया गया. जिसके विरोध में गुरुवार को फार्मासिस्ट और कर्मचारियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

एसएमएस हॉस्पिटल के इन कर्मचारियों का कहना है कि प्रशासन ने बिना जांच रिपोर्ट जारी किए यह कार्रवाई की है. और जो दोषी लोग है, उन्हें बचाया जा रहा है. कर्मचारियों का यह भी कहना था कि इसमें कुछ वरिष्ठ चिकित्सकों के नाम भी शामिल थे लेकिन उनको सिर्फ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है जबकि एक फार्मासिस्ट और एक लिपिक को निलंबित कर दिया गया है. जिसे उन लोगों ने जो एक तरफा कार्रवाई बताया.

SMS अस्पताल के कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन

मामले को लेकर कर्मचारियों ने अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर डी एस मीणा के ऑफिस का घेराव किया और ज्ञापन दिया. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जो कार्रवाई प्रशासन की ओर से की गई है उसे वापस नहीं लिया गया तो कर्मचारी और फार्मासिस्ट अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.

दरअसल मामले को लेकर जहां दो कर्मचारियों को निलंबित किया गया है. वहीं राजस्थान मेडिकल काउंसिल रजिस्ट्रार डॉ एसएस राणावत, मेडिकल ऑफिसर डॉ प्रभात सराफ, ललित कुमार मरोडिया, देवकीनंदन शर्मा, अमर चंद जाट और अशोक चौधरी को सिर्फ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. हालांकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि अस्पताल फार्मासिस्ट और कर्मचारियों ने मामले को लेकर ज्ञापन दिया है और उनकी मांगे विभाग के उच्चाधिकारियों तक पहुंचाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details