जयपुर.राजधानी में गुरुवार को वामपंथी दलों व अन्य संगठनों ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन किया. वामपंथी दलों के कार्यकर्ता व अन्य संगठनों के सदस्य खासाकोठी चौराहे पर जमा हुए और यहां से पैदल मार्च करते हुए जयपुर जिला कलेक्ट्रेट की ओर रवाना हुए.
जयपुर में caa का विरोध प्रदर्शन सभी लोगों ने अपने हाथों में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में नारे लिखी तख्तियां ली हुई थी. पूरे रास्ते में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारे लगाए और कहा कि हमें अशफाक और भगतसिंह जैसी आजादी चाहिए.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की जिला सचिव सुमित्रा चोपड़ा ने कहा कि जब से मोदी सरकार बनी है. तब से वह भाईचारे और हमारी संस्कृति के ताने-बाने को तोड़ने में लगे हुए हैं और अब तो इंतहा हो गई है. उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून बना दिया और एनआरसी भी लागू कर दिया. इस कानून के तहत धर्म के आधार पर नागरिकता दी जाएगी. नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी हमारी शादी ताने-बाने जयपुर को खतरा है.
यह भी पढ़ें- अजमेर: युवाओं ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में किया प्रदर्शन, अधिनियम वापस लेने की मांग
सुमित्रा चोपड़ा ने चेतावनी देते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को वापस लिया जाए, नहीं तो जनता उनके खिलाफ सड़कों पर उतरती रहेगी. उन्होंने कहा कि कुछ लोग चाहते है कि देश में धर्म के नाम पर दंगे हो और हम ऐसा नहीं होने देंगे. जो लोग अभी इस बिल कानून का समर्थन कर रहे हैं वे संविधान को नहीं समझते हैं और आने वाले समय में उनके साथ भी बुरा होगा. आज देश में बेरोजगारी बढ़ रही है उस से ध्यान हटाने के लिए मोदी ऐसा काम कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा भी शामिल थे. 2 घंटे तक इन लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया इस दौरान जिला कलेक्ट्रेट पर भारी संख्या में पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा. बाद में एक प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम इकबाल खान को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
एबीवीपी सहित विभन्न संगठन जताई खुशी :
हिण्डौन सिटी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिंडौन इकाई की ओर से संसद में हाल ही में पास हुए नागरिकता संसोधन विधयेक के समर्थन में गुरुवार को चौपड़ सर्किल पर पटाखे फोड़कर खुशी जाहिर की. एवीबीपी के जिला समिति सदस्य मधुसूदन तिवारी व नगर मंत्री गौरव चतुर्वेदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस के समर्थन में जमकर नारे लगाए.
करौली में लोगों ने caa का किया समर्थन यह भी पढ़ें- हनुमानगढ़ में नागरिकता संशोधन एक्ट का विरोध, एक्ट वापस लेने की मांग
शाह शक्ति विग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार पांडे ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पारित नागरिकता बिल को लेकर कुछ लोगों द्वारा दुष्प्रचार कर अराजकता फैलाने का काम कर रहें. इस बिल के प्रति अफवाह फैलाने व दुष्प्रचार कृत्य करने वाले तत्वों की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद घोर निंदा करती है. यह बिल अन्य धार्मिक देशों में प्रताड़ित लोगों के जीवन को एक नया आयाम व शोषण से मुक्ति देने वाला प्रस्ताव है.