जयपुर. जयपुर की मंडियों (Muhana Mandi of Jaipur) में मांग के अनुसार भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है बुधवार को मंडियों में किसी भी तरह का उतार चढ़ाव नहीं रहा. अनाज से लेकर दाल दलहन और सरसों के दाम स्थिर रहे. सब्जियों के दाम में भी ज्यादा अंतर देखने को नही मिला.
अनाज के दाम (Grains Price in Jaipur)
गेहूं मिल डिलीवरी 2100-2105, मक्का 1850-2000, बाजरा 1650-1700, ज्वार 1900-2000, जौ 2200-2300 रुपए प्रति क्विंटल.
गुड़ चीनी के दाम (Sugar Jaggery Price in Jaipur)चीनी 3750-3850, गुड़ 3300-3800 रुपए प्रति क्विंटल.
दाल-दलहन के दाम (Pulses Price In Jaipur)मूंग 6000-6500, मोठ 6000-6500, चौला 4000-4500, उड़द 6500-7000, चना 5000-5200, मूंग मोगर 8500-9000, मूंग छिलका 6700-7500, उड़द मोगर 7500-9000, अरहर दाल 7500-8500 रुपए प्रति क्विंटल.
तेल तिलहन का भाव (Price Of Edible Oil)
सरसों 7400-7425, सरसों कच्ची घाणी तेल 15,100, कांडला पाम 11,300, कांडला सोया रिफाइंड 11,600, मूंगफली लूज 12,500 रुपए प्रति क्विंटल.
मुहाना मंडी में सब्जियों के थोक भाव (Vegetable Price in jaipur) मुहाना मंडी में सब्जियों के थोक भाव ग्वार फली- 20 से 25, बैंगन- 10 से 15, मिर्च 20 से 25, टमाटर 60 से 65, मोगरी 25 से 30, बालोड 25 से 30, मूली 5 से 10, गोभी 20 से 25, पत्तागोभी 15 से 20, धनिया 60 से 70, पालक 5 से 10, मेथी 10 से 15, खीरा 15 से 20, शिमला मिर्च 35 से 40 और लौकी 10 से 15 रुपए प्रति किलो रही.