राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राष्ट्रपति चुनाव 2022: 'मिस्टर बैलेट बॉक्स' कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली से जयपुर पहुंची, स्ट्रांग रूम में रखा सुरक्षित - मिस्टर बैलेट बॉक्स

राष्ट्रपति चुनाव 2022 के लिए बैलेट बॉक्स को कड़ी सुरक्षा और निगरानी के बीच दिल्ली से जयपुर लाया गया. इसके लिए हवाई जहाज में "मिस्टर बैलेट बॉक्स" के नाम से सीट आरक्षित की गई.

President Election 2022
President Election 2022

By

Published : Jul 14, 2022, 10:30 AM IST

जयपुर. राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों को लेकर एक ओर जहां राजनीतिक दल पूरी तरीके से सक्रिय है तो वहीं भारत निर्वाचन आयोग भी निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने को लेकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लग गया है. चुनाव में काम आने वाली मत पेटी और चुनाव समाग्री कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को जयपुर पहुंच गई है, जिसे स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि आयोग के निर्देशों पर बैलेट बॉक्स के लिए हवाई जहाज में अधिकारियों के साथ एक पूरी सीट 'मिस्टर बैलेट बॉक्स' के नाम से आरक्षित की गई. इसके लिए एक अलग टिकट लिया गया. बैलेट बॉक्स को अधिकारियों की निगरानी में नई दिल्ली से जयपुर लाया गया है. निर्वाचन सामग्री को जयपुर एयरपोर्ट से विधानसभा परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में लाकर कड़ी सुरक्षा में सील किया गया है. उन्होंने बताया कि मतदान समाप्ति के बाद 18 जुलाई को अधिकृत अधिकारी मतयुक्त मत पेटी और अन्य मतदान सामग्री को हवाई मार्ग से नई दिल्ली ले जाकर कार्यालय रिटर्निंग ऑफिसर, राज्यसभा सचिवालय को जमा कराएंगे. वहीं मतपेटी और अन्य दस्तावेज ले जाने के लिए एक अलग हवाई टिकट आरक्षित किया जाएगा.

पढ़ें.राष्ट्रपति चुनाव के पर्यवेक्षकों को प्रासंगिक वैधानिक प्रावधानों से अवगत होना चाहिए: EC

वीडियोग्राफी के साथ किया सील:प्रवीन गुप्ता ने बताया कि मतपेटी और निर्वाचन सामग्री को दिल्ली से जयपुर लाने की प्रकिया की वीडियो कवरेज की गई. निर्वाचन सामग्री को विधानसभा सचिवालय के कक्ष संख्या 751 के अन्दर पहले से सैनिटाइज किए गए स्ट्रांग रूम में सील किया गया. उन्होंने बताया कि मतदान दिवस में 18 जुलाई की सुबह 9 बजे मतपेटी और अन्य मतदान की सामग्री बाहर स्ट्रांग रूम से निकाली जाएंगी. गुप्ता ने बताया कि सामग्री की अभिरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम के बाहर राउण्ड-द-क्लॉक आर्म्स गार्ड तैनात किए गए हैं. साथ ही स्ट्रांग रूम की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की व्यवस्था भी की जा रही है.

उन्होंने बताया कि मतदान के दिन स्ट्रांग रूम की सील खोलने के वक्त की वीडियोग्राफी करने के निर्देश दिए गए हैं. मतदान समाप्ति के बाद 18 जुलाई को ही अधिकृत अधिकारी मतपेटी और अन्य मतदान सामग्री को हवाई मार्ग से नई दिल्ली ले जाया जाएगा और उसे कार्यालय रिटर्निंग ऑफिसर, राज्यसभा सचिवालय को जमा करा दिया जाएगा. मतपेटी और अन्य दस्तावेज ले जाने के लिए एक पृथक हवाई टिकट आरक्षित किया जाएगा. इस चुनाव सामग्री को नई दिल्ली एयरपोर्ट से राज्यसभा सचिवालय तक रिटर्निंग अधिकारी की ओर से उपलब्ध कराई जाने वाली सुरक्षा टीम और आरएसी दिल्ली से एस्कॉर्ट किया जाएगा.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव-2022 के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान के तीस स्थानों और संसद भवन में मतदान और मतगणना की व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए 37 पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं. राजस्थान के लिए आयोग ने पर्यवेक्षक के रूप में राकेश कुमार वर्मा, अतिरिक्त सचिव, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार को नियुक्त किया है. उन्होंने बताया कि मतगणना 21 जुलाई 2022 को नई दिल्ली में पूर्वाह्न 11 बजे प्रारम्भ होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details