जयपुर.खुदा की इबादत का सबसे माकूल महीना माहे-ए-रमजान शुक्रवार को चांद दिखने के बाद शनिवार से शुरू हो जाएगा. जिसके लिए मुस्लिम समाज बंधुओं के घरों में इस पर्व को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. लेकिन लॉकडाउन के चलते पहली बार ऐसा मौका होगा, जब इबादत के साथ तरावीह की नमाज भी घरों में अदा होगी.
सेंट्रल हिलाल कमेटी के कन्वीनर और चीफ काजी राजस्थान खालिद उस्मानी ने बताया कि, शुक्रवार की रात अगर चांद दिखाई देता है तो, 25 अप्रैल को पहले रोजे के साथ रमजान का महीना भी शुरू हो जाएगा. रमजान का महीना इस्लाम महीनों में सबसे खास होता है, क्योकि इस महीने में एक नफ़्ल का सवाब दूसरे महीनों के फर्ज के बराबर है. वहीं, दारुल उलूम रजिया के सदस्य अजीम अहमद ने बताया कि, रोजा किसी भी चीज से खोला जा सकता है, इसलिए सभी समाज बंधु मीठे का कोई भी पकवान बनाकर अपना रोजा खोल सकते हैं.
पढ़ेंःकोरोना वॉरियर्स: नागौर का वो परिवार...जिसके 10 सदस्य लड़ रहे कोरोना से जंग