जयपुर.गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को गुरुवार को कांग्रेस पार्टी की ओर मौन रहकर श्रद्धांजलि दी गई थी. वहीं अब पूरे देश में चीनी सामानों के बहिष्कार को लेकर सोशल मीडिया में एक मुहिम भी चल रही है. राजस्थान के परिवहन मंत्री और जयपुर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी चीनी सामानों के बहिष्कार की बात कही हैं.
खाचरियावास ने जयपुर जिला अध्यक्ष के तौर पर शहर के सभी व्यापारियों से और कांग्रेस जनों से अपील की है कि वो चाइना के बने सामानों का आयात करने और खरीदने का बहिष्कार करें. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि चाइना हमारे सैनिकों को सीमा पर मार रहा है और हम चाइना में बने सामान को खरीद कर उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत कर रहे हैं. भारत दुनिया का सामान खपत करने वाला बड़ा देश है. अगर भारत में चाइना के बने सामान खरीदने का बहिष्कार करने में देशवासी आगे आएंगे तो चाइना की आर्थिक तौर पर कमर टूटेगी.