राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कक्षा 6 से 8 तक 10 से ज्यादा बच्चे होने पर स्वीकृत किया जाएगा तृतीय भाषा के शिक्षक का पद - राजस्थान न्यूज

स्टाफिंग पैटर्न (staffing pattern) के दौरान जिन स्कूलों में कक्षा 6 से 8 में 10 से ज्यादा बच्चे हैं. वहां तृतीय भाषा के शिक्षक का पद स्वीकृत किया जाएगा.

Rajasthan education department, Jaipur news
राजस्थान में भरा जाएगा तृतीय भाषा के शिक्षक का पद

By

Published : Aug 27, 2021, 10:27 PM IST

जयपुर. स्टाफिंग पैटर्न के दौरान जिन स्कूलों में कक्षा 6 से 8 में 10 से ज्यादा बच्चे हैं वहां तृतीय भाषा के शिक्षक का पद स्वीकृत किया जाएगा. साथ ही सरकारी स्कूलों में उप प्रधानाचार्य के पदों के सृजन के लिए वित्त विभाग को पत्रावली भेजी जा चुकी है. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Education Minister Govind Singh Dotasara) ने शुक्रवार को मंत्रालय भवन में उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह जानकारी दी है.

शिक्षा मंत्री डोटासरा ने बताया कि बैठक में बजट घोषणा में उल्लेखित शिक्षा विभाग की 41000 भर्तियों का समुचित विभाजन कर शीघ्र विज्ञप्ति जारी करने का का निर्णय लिया गया. साथ ही कंप्यूटर अनुदेशक की भर्ती (computer instructor recruitment) की प्रक्रिया को लेकर भी चर्चा की गई. इस बैठक में शिक्षा के अधिकार के अंर्तगत निजी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की फीस का भुगतान जल्द करने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें.प्राथमिक स्कूल खोलने का मामला: मंत्री खाचरियावास के आश्वासन के बाद भी लिखित आदेश जारी करने की मांग पर अड़े निजी स्कूल संचालक

1 सितंबर से खुल रहे हैं स्कूल, गाइड लाइन की पालना को लेकर चर्चा

मंत्री ने बैठक में 1 सितंबर से खुल रहे स्कूलों (school reopenig in Rajasthan) को लेकर विभाग के आला अफसरों के साथ विमर्श किया और कोरोना गाइडलाइंस की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. बैठक में 26 सितंबर को होने जा रही रीट परीक्षा की पूर्व तैयारियों को लेकर 3 सितंबर को बैठक बुलाने का फैसला लिया गया है. महात्मा गांधी के जीवन मूल्यों पर आधारित सर्वोदय विचार परीक्षा के लिए गठित मंत्रिमण्डलीय उप समिति की अनुशंसा के आधार पर आगामी कार्रवाई करने और गांधी विचार परीक्षा के विजेताओं को गांधी जयंती पर पुरस्कृत करने का भी फैसला लिया गया.

शिक्षक सम्मान समारोह रखा जाएगा स्थगित

फिलहाल, बैठक में कोराना महामारी के चलते शिक्षक सम्मान समारोह को स्थगित करने का फैसला किया गया है. स्पोर्ट्स ग्रांट की ओर से राजकीय विद्यालयों में खेल सामग्री के लिए राशि दी जाती थी. जिसमें संशोधन कर विद्यालयों में खेल मैदान के निर्माण के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भिजवाने का निर्णय लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details