राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Puducherry Political Crisis: पूनिया-राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आरोप पर किया पलटवार

पुड्डुचेरी में कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा में Twitter War शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ट्वीट के बाद भाजपा नेताओं ने भी ट्वीट कर गहलोत पर निशाना साधा है.

Rajasthan News,  puducherry political crisis
गहलोत के आरोप पर किया पलटवार

By

Published : Feb 22, 2021, 10:53 PM IST

जयपुर. पुड्डुचेरी में कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा में Twitter War शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ट्वीट के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी ट्वीट कर गहलोत पर निशाना साधा है.

पढ़ें- Puducherry सरकार गिरने पर बरसे CM गहलोत, कहा- सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकती है भाजपा

सीएम अशोक गहलोत के ट्वीट के बाद सतीश पूनिया ने भी मुख्यमंत्री पर निशाना साधा और कहा कि यह जो पब्लिक है यह सब जानती है. पूनिया ने कहा कि पहले कर्नाटक, मध्य प्रदेश और पुड्डुचेरी में लगातार कांग्रेस सरकार वादों को पूरा करने में फेल साबित हो रही है और वह कब तक अपनी नाकामियों को भाजपा पर थोपेगी. उन्होंने कहा कि वादाखिलाफी की यही बयार राजस्थान में भी बहा रखी है.

कांग्रेस शासित राज्यों में हर वर्ग दुःखी है: राठौड़

वहीं, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा. राठौड़ ने ट्वीट कर लिखा कि कांग्रेस शासित राज्यों में हर वर्ग दुःखी है. यहां तक की खुद उनके विधायक भी. जनता के विश्वास की कसौटी पर खरा नहीं उतर पाने और अंतर्कलह के कारण ही कर्नाटक, मध्यप्रदेश और पुड्डुचेरी में कांग्रेस सरकार धराशायी हुई है.

राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा की संस्कृति जोड़-तोड़ की नहीं रही है और ना ही पार्टी इन तरीकों में विश्वास रखती है. राज्य के मुखिया अशोक गहलोत दूसरों को अपमानित करने की राजनीति के चलते अंतर्द्वंद्व में फंसी अपनी सरकार को संभाले तो ठीक है.

बता दें कि पुड्डुचेरी में सरकार गिरने पर सीएम गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि विधायकों को प्रलोभन देकर इस्तीफा दिलवाना भाजपा का गलत तरीके से सत्ता हथियाने का नया तरीका है. भाजपा इन तौर तरीकों से लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है, लेकिन लोग इनकी चालों को समझ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details