जयपुर. भाजपा की ओर से सेवा संगठन कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह 7 राज्यों राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, असम और कर्नाटक के नेताओं के साथ सीधे जुड़े. इस दौरान राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राजस्थान का प्रेजेंटेशन रखा.
सेवा संगठन कार्यक्रम पर पूनिया ने रखा प्रेजेंटेशन राजस्थान के प्रेजेंटेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान को बधाई देते हुए कहा कि रचनात्मक सहयोग कैसे दिया जाता है, जनता के सुख-दुख में कैसे शामिल होते हैं, यह राजस्थान की जनता से सीखना चाहिए. मैं राजस्थान की टीम को बधाई देता हूं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन बातों की जानकारी आज इस कार्यक्रम के जरिए मिली, उन बातों के बारे में तो उन्हें पता ही नहीं था.
पढ़ें-अलवर में फैले भ्रष्टाचार को रोकने के लिए भगवान जगन्नाथ की शरण में भाजपा
इस कार्यक्रम में राजस्थान के कामों का प्रस्तुतीकरण देते हुए राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि इस संक्रमण काल में प्रदेश में 52 हजार बूथों में 24 लाख कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया गया. प्रदेश में एक करोड़ 90 लाख लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया गया तो प्रदेश में सरपंच से सांसद तक सभी लोगों ने काम करते हुए 91 लाख मास्क वितरित किए और 2 लाख 65 हजार लोग पीएम केयर से जुड़े. यहां तक कि भाजपा युवा मोर्चा के एक कार्यकर्ता ने तो अपनी शादी के दस्तूर में आए सवा चार लाख भी पीएम केयर में दिए.
उन्होंने कहा कि 6 अप्रैल को राजस्थान के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपवास रखा और 83 लाख आरोग्य सेतु डाउनलोड करवाए. पूनिया ने कहा कि राजस्थान में विपरीत विचारों की सरकार थी, ऐसे में उनके सामने चुनौतियां भी थी. राजस्थान में राशन वितरण में भेदभाव भी दिखाई दिया, लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने इस दौरान 33 जिलों में विरोध किया और 277 ज्ञापन दिए. जिसके चलते कई जगह कांग्रेस सरकार को लोगों को राहत पहुंचानी पड़ी.
पढ़ें-बाल संरक्षण आयोग के संज्ञान लेने के बाद अब घर बैठे मिलेगा सेनेटरी नैपकिन
पूनिया ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर 5000 दलित बस्तियों में सेवा भी भाजपा कार्यकर्ता की ओर से की गई. वहीं हिंदू परिवारों के लिए अस्थि विसर्जन जैसा महत्वपूर्ण काम भी भाजपा ने करवाया. लॉकडाउन के दौरान 285 परिवारों का अस्थि विसर्जन भाजपा नेताओं की ओर से करवाया गया. वहीं राजस्थान में 615 किचन चलाए गए. अंत में सतीश पूनिया ने कहा इन कामों से साफ हो गया है कि राजस्थान में भाजपा नारों की नहीं सरोकारों की पार्टी है.