जयपुर. देशभर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. इसी बीच अब अनलॉक में लगातार हवा में जहर भी घुलने लगा है. वहीं प्रदेश के प्रमुख शहरों को प्रदूषण ने अपने चपेट में ले लिया है. इसका प्रमुख कारण दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को माना जा रहा है. साथ ही राजस्थान के एनसीआर क्षेत्र जो दिल्ली से सटे हुए हैं. वहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार पहुंच गया है. वहीं एनसीआर में आने वाला भिवाड़ी रेड जोन में आ गया है. यहां aqi 319 पर पहुंच गया है जो दिल्ली के लगभग बराबर है. साथ ही जयपुर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 180 और जोधपुर में 187 दर्ज किया गया है.
पराली जलाने से भी बढ़ रहा प्रदूषण..
हरियाणा के 11 जिलों में 80 जगह, पंजाब के 16 जिलों में 319 जगह पराली जलाई जा रही है. इसके धुंए ने दिल्ली में प्रदूषण बढ़ा दिया है. वहीं दिल्ली के पास होने से राजस्थान भी इसके चपेट में आ रहा है. उसके अंतर्गत लगातार प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है.
जानिए प्रदेश में प्रदूषण की स्थिति...
- अजमेर 133
- अलवर 105
- भिवाड़ी 319
- कोटा 138
- जोधपुर 187
- जैसलमेर 175