जयपुर. राजस्थान पंचायत चुनाव 2020 के प्रथम चरण का सरपंच और पंच पदों के लिए सोमवार को प्रातः 7.30 से सायं 5.30 बजे तक मतदान किया जा रहा है. चुनाव आयुक्त पी एस मेहरा ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे कोरोना से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए निर्भय होकर मतदान करें.
सभी पंचायतों में सोमवार को सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक मतदान करवाया जा रहा है. मतदान समाप्ति के बाद सभी पंचायत मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी. 29 सितंबर को उपसरपंच का चुनाव होगा. आयुक्त ने मतगणना के तुरंत बाद मतगणना स्थल पर भीड़ ना करने और अपने-अपने घर समय पर लौट पुलिस प्रशासन और सथानीय प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की है.
चुनाव आयुक्त पी एस मेहरा ने कहा कि प्रत्येक मतदाता अपने घर से मास्क लगाकर मतदान के लिए जाएं. उन्होंने बताया कि केंद्र में प्रवेश से पूर्व मास्क लगाना अनिवार्य है. मतदान केंद्र में जाने से पहले हाथों को साबुन पानी या सैनिटाइजर से जरूर साफ करें. मतदान करते समय मतदाता पंक्ति में खड़े रहने के दौरान चिन्हित गोलों पर खड़े रहकर या सामाजिक दूरी (social distancing) रखते हुए अपनी बारी का इंतजार करें. मतदान के दौरान सीनियर सिटीजन और दिव्यांगजनों को प्राथमिकता दें. उन्होंने मतदाता, उम्मीदवार या उनके समर्थकों से मतदान केंद्र या आसपास भीड़ या समूह में खड़े नहीं रहने की भी अपील की है.
यह भी पढ़ें.कृषि कानूनों के खिलाफ जयपुर में होने वाला कांग्रेस का विरोध मार्च निरस्त
साथ ही चुनाव आयुक्त ने बताया कि पहले चरण में कुल 31 लाख 95 हजार 691 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. मतदान समाप्ति के बाद सभी पंचायत मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी और 29 सितंबर को उपसरपंच का चुनाव होगा. गौरतलब है कि उदयपुर की सराडा और गोगुंदा पंचायत समितियों की 55 ग्राम पंचायतों के चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं.