राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जल्द होगी सियासी दौरों की शुरुआत, राजे और पूनिया की है तैयारी... - rajasthan politics

लॉकडाउन का असर राजस्थान की राजनीति पर भी पड़ा, लेकिन राज्यसभा चुनाव के चलते आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी चला. अब राजनीति फिर से परवान चढ़ने लगी है. भाजपा में अब जल्द ही बड़े नेताओं के सियासी दौरों की शुरुआत होने वाली है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का नाम भी सामने आ रहा है.

rajasthan news, hindi news, jaipur news
जल्द शुरू होंगे भाजपा के सियासी दौरे

By

Published : Jun 30, 2020, 12:20 PM IST

जयपुर.कोरोना के कारण लागू हुए लॉकडाउन में पूरी तरह ठंडी पड़ी सियासत अब परवान चढ़ने लगी है. खास तौर पर भाजपा में अब जल्द ही बड़े नेताओं के सियासी दौरों की शुरुआत होने वाली है. लंबे समय तक राजस्थान से दूर रही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया प्रदेश में सियासी दौरों के कार्यक्रम बना रहे हैं.

जल्द शुरू होंगे भाजपा के सियासी दौरे

हालांकि, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कहते हैं कि स्थिति सामान्य होने और जिलों व संगठन की संरचना का काम पूरा होने के बाद वे प्रदेश के सभी जिलों में प्रवास करेंगे. पूनिया के अनुसार इन कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जा रही है. संभवत: जिलों की कार्यकारिणी के गठन के बाद यह प्रवास कार्यक्रम शुरू होंगे.

यह भी पढ़ें :पदोन्नति से वंचित RAS अफसरों ने कार्मिक सचिव से की शिकायत

बता दें कि करीब ढाई महीने बाद राज्यसभा चुनाव के दौरान राजस्थान में लौटीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी प्रदेश में एक बार फिर सक्रिय नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि राजे एक बार फिर राजस्थान में अपनी राजनीतिक यात्रा का आगाज कर सकती हैं. वो इसकी शुरुआत प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों के दौरे से कर सकती हैं. वसुंधरा राजे से जुड़े समर्थक, विधायक और नेता इस सिलसिले में आगामी कार्यक्रमों की तैयारी में जुटे हैं. संभवत: जुलाई के पहले पखवाड़े में इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details