जयपुर.कोरोना के कारण लागू हुए लॉकडाउन में पूरी तरह ठंडी पड़ी सियासत अब परवान चढ़ने लगी है. खास तौर पर भाजपा में अब जल्द ही बड़े नेताओं के सियासी दौरों की शुरुआत होने वाली है. लंबे समय तक राजस्थान से दूर रही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया प्रदेश में सियासी दौरों के कार्यक्रम बना रहे हैं.
हालांकि, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कहते हैं कि स्थिति सामान्य होने और जिलों व संगठन की संरचना का काम पूरा होने के बाद वे प्रदेश के सभी जिलों में प्रवास करेंगे. पूनिया के अनुसार इन कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जा रही है. संभवत: जिलों की कार्यकारिणी के गठन के बाद यह प्रवास कार्यक्रम शुरू होंगे.