जयपुर. राजधानी के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जाना है. जिसे लेकर जयपुर पुलिस ने सुरक्षा के तमाम बंदोबस्त किए हैं. इसके साथ ही मैच को देखते हुए राजधानी जयपुर में अनेक सटोरियों के सक्रिय होने की सूचना भी पुलिस को प्राप्त हुई है. इसे लेकर जयपुर पुलिस काफी गंभीर नजर आ रही है.
सटोरियों पर नकेल कसने के लिए चारों जिलों के डीसीपी, डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम व कमिश्नरेट स्पेशल टीम को सख्त निर्देश दिए गए हैं. सटोरियों के साथ ही मैच के टिकट ब्लैक करने वाले लोगों पर भी नकेल कसने के निर्देश जारी किए गए हैं. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि टी-20 मैच के चलते सटोरियों की सक्रियता को मद्देनजर रखते हुए विशेष टीम का गठन किया गया है. इसके तहत राजधानी में पूर्व में सक्रिय रह चुके सटोरियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही सटोरियों के खिलाफ जो भी शिकायत प्राप्त हो रही है उन्हें वेरीफाई करने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही सवाई मानसिंह स्टेडियम के प्रत्येक स्टैंड में भी पुलिस के जवानों को सादा वस्त्रों में तैनात किया जाएगा.