राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : पुलिस मुख्यालय से जारी हुई 14 डीएसपी की तबादला सूची

राजस्थान में बढ़ते कोरोना को देखते हुए प्रदेश में जन अनुशासन पखवाड़ा लगाया गया है. जिसके नियमों की पालना के लिए रविवार को पुलिस मुख्यालय से 14 डीएसपी की तबादला सूची जारी की गई है. जिन्हें अलग-अलग जिलों में स्थानांतरण कर महत्वपूर्ण भूमिका सौंपी गई है.

Police Headquarters transferred 14 DSPs  , 14 डीएसपी के हुए तबादले
पुलिस मुख्यालय ने 14 डीएसपी का किया तबादला

By

Published : Apr 25, 2021, 4:19 PM IST

जयपुर. प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौरान प्रशासन की ओर से कोरोना मैनेजमेंट को बेहतर तरीके से लागू करने के लिए और राजस्थान सरकार की ओर से लागू किए गए जन अनुशासन पखवाड़ा की अच्छी तरह से पालना कराने के लिए पुलिस मुख्यालय से 14 डीएसपी की तबादला सूची जारी की गई है. पुलिस मुख्यालय से डीजीपी एमएल लाठर की ओर से 14 डीएसपी की तबादला सूची जारी की गई है, जिन्हें अलग-अलग जिलों में स्थानांतरण कर महत्वपूर्ण भूमिका सौंपी गई है.

जारी की गई तबादला सूची

पुलिस मुख्यालय से जारी हुई तबादला सूची में सुभाष चंद्र को सीओ निंबाहेड़ा जिला चित्तौड़गढ़, हवा सिंह को सीओ महुआ जिला दौसा, महावीर प्रसाद शर्मा को सीओ कोलायत जिला बीकानेर, भूपेंद्र सिंह को सीओ बिलाड़ा जिला जोधपुर ग्रामीण, अमित सिंह को सीओ अलवर ग्रामीण जिला अलवर, राजेश कुमार शर्मा को सीओ लक्ष्मणगढ़ जिला अलवर और रविराज सिंह को सीओ मकराना जिला नागौर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

पढ़ें-कोरोना इलाज के लिए हेल्प डेस्क : 0141-2225624 या 2225000 पर फोन करें...इलाज में मिलेगी मदद

इसी प्रकार से अनिल पुरोहित को उप पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व सीआईडी सीबी जयपुर, महेश चंद मीणा को उप पुलिस अधीक्षक आबकारी विभाग, सुरेंद्र सिंह को सीओ थानागाजी जिला अलवर, आनंद सिंह को सीओ बाड़मेर जिला बाड़मेर, मदनलाल रायल को सीओ बहरोड़ जिला भिवाड़ी, देशराज गुर्जर को सहायक कमांडेंट पांचवी बटालियन आरएसी जयपुर और बलराम मीणा को उप पुलिस अधीक्षक मानव तस्करी विरोधी सैल सीआईडी सीबी जयपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details