राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दिव्यांगों को अपने आप से कभी भी अलग न समझें, बल्कि उनका उत्साहवर्धन करें : पुलिस कमिश्नर

जयपुर में पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव से दिशा संस्था के विशेष योग्यजन छात्र-छात्राओं ने मुलाकात की. बच्चों से मिल कर पुलिस कमिश्नर भी काफी खुश नजर आए. इस खास अवसर पर उन्होंने कहा कि शारीरिक रूप से दिव्यांगों के प्रति आमजन भी संवेदनशील होकर पूर्ण स्नेह के साथ व्यवहार करें. दिव्यांग भी आज किसी से कम नहीं है.

पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव की खबर  Police, commissioner Anand Srivastava news,  दिशा संस्था जयपुर,  Disha Sanstha, Jaipur news
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव से दिशा संस्था के विशेष योग्यजन छात्र-छात्राओं से मुलाकात की

By

Published : Dec 5, 2019, 6:05 AM IST

Updated : Dec 5, 2019, 7:14 AM IST

जयपुर.पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव से दिशा संस्था के विशेष योग्यजन छात्र-छात्राओं ने मुलाकात की. पुलिस कमिश्नर ने सभी दिव्यांग छात्र-छात्राओं के साथ स्नेहपूर्वक वार्ता करते हुए सभी का परिचय लिया.

पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव से दिशा संस्था के विशेष योग्यजन छात्र-छात्राओं से मुलाकात की

पुलिस कमिश्नर ने छात्र-छात्राओं के अध्ययन और उनकी रूचि के बारे में जानकारी ली. सभी छात्र पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर काफी उत्साहित नजर आए. इन बच्चों के बीच में पुलिस कमिश्नर भी काफी प्रफुल्लित हुए. पुलिस कमिश्नर ने दिशा संस्था के हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर कर शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों ने भी अभियान से जुड़कर हस्ताक्षर किए.

पढ़ेंः जयपुरः रेलवे स्टेशन पर महिला सुरक्षा को लेकर चलाया गया जागरुकता अभियान, 182 हेल्पलाइन नंबर की दी गई जानकारी

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि शारीरिक रूप से दिव्यांगों के प्रति आमजन भी संवेदनशील होकर पूर्ण स्नेह के साथ व्यवहार करें. दिव्यांग भी आज किसी से कम नहीं है, दिव्यांगों ने भी इस देश का नाम रौशन किया है. दिव्यांगों को कभी भी अलग नहीं समझे बल्कि उनका उत्साहवर्धन करें. सभी दिव्यांगों की सहायता के लिए हमेशा आगे आए और उनकी हौसला अफजाई करें. सरकार की ओर से भी दिव्यांगों के लिए कई योजनाएं चलाई जाती है इसके साथ ही सभी की जिम्मेदारी बनती है कि हम भी दिव्यांगों के हित के लिए हमेशा आगे रहे. इस अवसर पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर अशोक कुमार गुप्ता, डीसीपी साउथ योगेश दाधीच, एडीसीपी श्याम सिंह, अवनीश कुमार, सुमित कुमार सहित पुलिस के कई आला अधिकारी और दिशा संस्थान के सदस्य मौजूद रहे.

Last Updated : Dec 5, 2019, 7:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details