राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्टेटस सिंबल के लिए पास बनवा कर ना निकले घर से बाहर: एडिशनल पुलिस कमिश्नर - emergency passes for lockdown

जयपुर में कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन के बीच कुछ लोग स्टेटस सिंबल और दिखावे के लिए इमरजेंसी पास बनवा कर घरों के बाहर निकले रहे है. ऐसे लोगों के पास निरस्त किए जा रहे हैं. साथ ही एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने भी लोगों से अनावश्यक इमरजेंसी पास नहीं बनवाने की अपील की है.

लॉकडाउन में इमरजेंसी पास, police canceled emergency passes, emergency passes for lockdown
स्टेटस सिंबल के लिए पास बनवाने वालों के पास निरस्त

By

Published : Apr 9, 2020, 11:50 PM IST

जयपुर.कोरोना के संक्रमण के बीच में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो महज दिखावा करने के लिए और स्टेटस सिंबल के चलते पास बनवाकर घरों से बाहर निकल रहे हैं. राजधानी जयपुर में भी ऐसे अनेक मामले उजागर हो चुके हैं. ऐसे लोग जिन्होंने महज स्टेटस सिंबल के लिए अपने पास बनवाए थे, उनके पास भी निरस्त कर दिए गए हैं. इसके साथ ही जयपुर पुलिस के आला अधिकारियों ने सख्ती के साथ लोगों से स्टेटस सिम्बल के पीछे पास ना बनवाने और अपने घरों में सुरक्षित रहने की अपील भी की है.

स्टेटस सिंबल के लिए पास बनवाने वालों के पास निरस्त

ये पढ़ेंःराज्यपाल ने मुंह पर रूमाल बांध कर दिया कोरोना से बचाव का संदेश, कहा- सुरक्षा का रखें पूरा ध्यान

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि कई लोग महज अपनी कॉलोनी में धाक कायम करने के लिए और स्टेटस सिंबल के पीछे इमरजेंसी का हवाला देकर पास बनवाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा जब ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स और प्रधानमंत्री को कोरोना वायरस हो सकता है तो फिर कोई भी व्यक्ति कोरोना की चपेट में आ सकता है. कोरोना वायरस किसी का भी स्टेटस नहीं देखता है. इसलिए स्टेटस सिंबल के पीछे पास बनाने की होड़ ना करें और अपने घरों में रहकर अपने और अपने परिवार की जिंदगी को सुरक्षित रखें.

ये पढ़ेंःजयपुर: लॉकडाउन के बावजूद बैंकों में भारी भीड़, जनधन खाते से राशि निकालने पहुंच रहे लोग

अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि केवल मेडिकल इमरजेंसी होने या फिर किसी की मृत्यु हो जाने पर ही पुलिस पास जारी कर रही है. कोई भी व्यक्ति मेडिकल इमरजेंसी का गलत हवाला देकर पास ना बनवाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details