राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पीएम केयर्स PSA ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन, जयपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एम्स ऋषिकेश से देश के 35 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया. राजस्थान में जयपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Pandit Deendayal Upadhyay Hospital, PSA Oxygen Plant inaugurated
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल

By

Published : Oct 7, 2021, 12:21 PM IST

जयपुर. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स ऋषिकेश से देश के समस्त राज्यों के चयनित पीएम केयर्स पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन कर रहे हैं. इस मौके पर जयपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल को कार्यक्रम के लिए चयनित किया गया, जहां वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए इन ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया.

पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने एम्स ऋषिकेश से 35 ऑक्सीजन प्लांट का किया लोकार्पण

इस मौके पर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े. जहां उन्होंने जयपुर के अलावा प्रदेश के अन्य पीएम केयर पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से किया. राजस्थान की बात की जाए तो प्रदेश के अलग-अलग जिलों में तकरीबन 48 ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया है.

दरअसल, कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी सबसे अधिक देखने को मिली थी, जिसके बाद केंद्र और राज्य सरकार अपने स्तर पर अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगवा रही है. ऐसे में यह ऑक्सीजन प्लांट एनएचएआई और डीआरडीओ के माध्यम से लगाए गए हैं. इसके लिए प्रदेश में मेडिकल कॉलेज के अलावा जिला अस्पतालों को भी चुना गया है, जहां ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details