राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: पूर्व चेयरमैन राखी राठौड़ की ओर से वृक्षारोपण के लिए बांटे गए पौधे

जयपुर की पूर्व चेयरमैन और पार्षद राखी राठौड़ की ओर से रविवार को वैशाली नगर क्षेत्र वृक्षारोपण के लिए निःशुल्क पौधा वितरण किया गया. राठौड़ की अगुवाई में टीम वैशाली नगर की ओर से 1000 से अधिक पौधों का वितरण किया गया. वहीं इसके बाद कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में शहीद वीरों को नमन किया गया.

पार्षद राखी राठौड़ की ओर से पौधा वितरण, जयपुर में पौधा वितरण
वैशाली नगर में पौधा वितरण

By

Published : Jul 26, 2020, 10:19 PM IST

जयपुर.शहर के वैशाली नगर क्षेत्र में अधिक से अधिक हरियाली बढ़ाने और वृक्षारोपण के लिए पूर्व चेयरमैन और पार्षद राखी राठौड़ की ओर से निशुल्क पौधों का वितरण किया गया. निःशुल्क पौधों का वितरण पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने किया. इस दौरान 1000 से अधिक पौधों का वितरण किया गया.

वैशाली नगर में पौधा वितरण

बता दें कि, भाजपा पैनलिस्ट राखी राठौड़ की अगुवाई में टीम वैशाली नगर की ओर से आयोजित पौधा वितरण कार्यक्रम में उत्साह देखने को मिला. राखी राठौड़ ने कहा कि, 10 वर्षों से हम सैकड़ों कालोनियों में पौधा रोपण करते आए हैं. लगभग 50 से अधिक विकास समितियों की बैठकों में निःशुल्क पौधों की आवश्यकता जताई गई थी. इसी कड़ी में लोगों को पेड़ों के संरक्षण का संकल्प दिलवाकर पेड़ों का निःशुल्क वितरण किया गया. इस दौरान आम, जामुन, अनार, नींबू, मोगरा, गुलाब, एलोवेरा, गुलमोहर बोटल ब्रश आदि पेड़ों का वितरण किया गया. 400 लोगों को 1,000 से अधिक पेड़ पौधों का वितरण किया गया.

ये पढ़ें:जयपुर: नगर निगम ने शहर के एक पार्क को बंद किया, कहा- स्थानीय लोगों की डिमांड है

राठौड़ ने कहा कि, लोगों ने बहुत उत्साह से पेड़ लगाने और बचाने का संकल्प लिया. राखी राठौड़ ने कहा कि, नर्सरी से महंगे पौधे लेकर लगाना सभी के लिए संभव नहीं होता और दस फीट लंबे पेड़ आसानी से बिना ट्री गॉर्ड के लगाए जा सकते हैं. इसलिए बड़े पौधों की भी व्यवस्था की गई.

साथ ही कहा कि, लगभग अगले 15 दिनों में हमारा 4000 पेड़ बांटने और लगवाने का प्रयास होगा. पौधों के वितरण के बाद कारगिल विजय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को भी सुना गया. साथ ही कारगिल वीरों को नमन किया गया. इस अवसर पर लोगों से सावन में पेड़ लगाने की भी अपील की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details