जयपुर.शहर के वैशाली नगर क्षेत्र में अधिक से अधिक हरियाली बढ़ाने और वृक्षारोपण के लिए पूर्व चेयरमैन और पार्षद राखी राठौड़ की ओर से निशुल्क पौधों का वितरण किया गया. निःशुल्क पौधों का वितरण पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने किया. इस दौरान 1000 से अधिक पौधों का वितरण किया गया.
बता दें कि, भाजपा पैनलिस्ट राखी राठौड़ की अगुवाई में टीम वैशाली नगर की ओर से आयोजित पौधा वितरण कार्यक्रम में उत्साह देखने को मिला. राखी राठौड़ ने कहा कि, 10 वर्षों से हम सैकड़ों कालोनियों में पौधा रोपण करते आए हैं. लगभग 50 से अधिक विकास समितियों की बैठकों में निःशुल्क पौधों की आवश्यकता जताई गई थी. इसी कड़ी में लोगों को पेड़ों के संरक्षण का संकल्प दिलवाकर पेड़ों का निःशुल्क वितरण किया गया. इस दौरान आम, जामुन, अनार, नींबू, मोगरा, गुलाब, एलोवेरा, गुलमोहर बोटल ब्रश आदि पेड़ों का वितरण किया गया. 400 लोगों को 1,000 से अधिक पेड़ पौधों का वितरण किया गया.