जयपुर.बंगाल चुनाव के बाद देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में (Fuel Price Hike) बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो गया था, जो अभी भी जारी है. सरकार अभी तक तेल की कीमतों पर अंकुश नहीं लगा पाई है. जयपुर की बात की जाए तो बुधवार को जयपुर में पेट्रोल की कीमत 107.09 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई है तो वहीं डीजल की कीमत 98.72 रुपये प्रति लीटर पहुंची है.
Fuel Price : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी, 'शतक' के करीब पहुंचा Diesel का भाव
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी (Price Hike in Petrol and Diesel) का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार 7 जुलाई को (Petrol-Diesel Price Today) एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. जयपुर में आज पेट्रोल पर तकरीबन 37 पैसे और डीजल पर 17 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
अनुमान लगाया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 76 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गई है. ऐसे में अभी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में और इजाफा हो सकता है. वहीं, प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बाद कई बार प्रदेश सरकार की ओर से विरोध-प्रदर्शन भी किए गए, लेकिन बावजूद इसके पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है.
बीते 2 माह की बात की जाए तो पेट्रोल पर तकरीबन 10 रुपये प्रति लीटर से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, डीजल पर 9 रुपये प्रति लीटर से अधिक बढ़ चुके हैं.