जयपुर. स्वास्थ्य विभाग ने कुछ दिन पहले राजकीय जयपुरिया अस्पताल को कोरोना संदिग्ध मरीजों के उपचार के तय कर दिया था. जिसको लेकर आसपास की कॉलोनियों के लोग लगातार अपना विरोध जता रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को अस्पताल के आसपास की कॉलोनियों के लोगों ने अपने घरों के बाहर काला झंडा लगाकर अपना विरोध जताया है. वहीं, पिछली सरकार में चिकित्सा मंत्री भी रहे है भाजपा विधायक कालीचरण सराफ इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे हैं.
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग ने एक आदेश निकाल कर जयपुर के कुछ अस्पतालों को कोरोना संदिग्ध और संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए डेडीकेटेड किया था. जिसके बाद से ही आसपास के इलाके में रहने वाले लोग इसका विरोध करने में लगे हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के इस फैसले का विरोध करते हुए, विधायक कालीचरण सराफ और आसपास की 10 से ज्यादा कॉलोनियों की मोहल्ला विकास समितियों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर पुनर्विचार की मांग की थी. लेकिन फिर भी आदेश में बदलाव नहीं हुआ तो, लोगों ने अपने घरों के बाहर काले झंडे लगाकर स्वास्थ्य विभाग के फरमान का विरोध जताया है.