राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्पेशल ग्राउंड रिपोर्ट: प्रशासन के दावों के बीच अब भी भूखे हैं काफी लोग - जयपुर में लॉकडाउन

लॉकडाउन के दौरान राजधानी में ही प्रशासन द्वारा लाख दावे किए जा रहे हैं कि हर भूखे तक खाना पहुंचाया जा रहा है, लेकिन अब भी ऐसे कई लोग हैं जिन्हें एक वक्त का खाना भी नसीब नहीं हो रहा है. जयपुर से स्पेशल ग्राउंड रिपोर्ट.

लॉकडाउन, कोविड-19, कोरोना वायरस, Lockdown in Rajasthan, Lockdown in Jaipur, COVID19
प्रशासन के दावों के बीच अब भी भूखे हैं काफी लोग

By

Published : Apr 4, 2020, 9:52 AM IST

जयपुर.लॉकडाउन के दौरान प्रशासन की लापरवाही के चलते जनता किस तरह से परेशान हो रही है, इसकी एक भयावह तस्वीर तब दिखी, जब लॉकडाउन के 9वें दिन ईटीवी भारत की टीम जयपुर की सड़कों पर ग्राउंड रिपोर्ट जानने के लिए निकली. इस दौरान दिखा कि कई इलाकों में लोगों को अब भी कच्चा राशन जुटाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है.

प्रशासन के दावों के बीच अब भी भूखे हैं काफी लोग

जिला कलेक्ट्रेट से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही रह रहे इन लोगों से जब ईटीवी ने बात की तो सभी ने बताया कि एक हफ्ता बीतने के बाद दैनिक मजदूरी पर काम करने वाले इन लोगों के लिए कच्चा राशन जुटा पाना मुश्किल हो गया है. इन लोगों का कहना है कि प्रशासन के पास मजबूत वितरण प्रणाली नहीं होने के कारण हर बार उन्हें निराशा मिलती है.

पढ़ें:'कोरोना काल' के गाल में समाई महिला, प्रदेश की चौथी मौत

लोगों के मुताबिक नजदीकी कॉलोनी में ही कई बार राशन का सामान बाटा जा चुका है. यहां प्रशासन की तरफ से अब तक कोई राहत नहीं मिली है, जबकि समाचार पत्र और न्यूज़ चैनल में बार-बार सरकार की ओर से कच्चे राशन और फूड पैकेट बांटने का दावा कर रहे है.

इस दौरान जब लोग सड़क पर उतरकर लॉकडाउन का माखौल उड़ाते दिखे तो ईटीवी भारत में एक बार फिर अपना सरोकार निभाते हुए मौके पर पुलिस के जरिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ भी पढ़ाया और जिला प्रशासन तक उनकी समस्या को भी पहुंचाया, जिससे ये लोग ना सिर्फ देश हित में लॉकडाउन की पालना करें, बल्कि कोरोना का संक्रमण को फैलने से रोकने में अपना सार्थक योगदान भी दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details