राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोविड RUHS अस्पताल में मरीजों को मिले नए ऑक्सीजन सिलेंडर और व्हीलचेयर - राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस

राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस को 15 नए ऑक्सीजन सिलेंडर और व्हीलचेयर दिए गए हैं. जिसकी शुरुआत सवाईमान सिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी ने फीता काटकर की.

मरीजों को मिले नए ऑक्सीजन सिलेंडर और व्हीलचेयर, Patients get new oxygen cylinders and wheelchairs
मरीजों को मिले नए ऑक्सीजन सिलेंडर और व्हीलचेयर

By

Published : Oct 2, 2020, 7:09 PM IST

जयपुर. राजस्थान के सबसे बड़े कोविड-19 अस्पताल में शुक्रवार को मरीजों के लिए नए ऑक्सीजन सिलेंडर और व्हीलचेयर भेंट किए गए. जिसका सवाईमान सिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी ने फीता काटकर शुरुआत की. ये व्हीलचेयर और ऑक्सीजन सिलेंडर जयपुर के एक भामाशाह की ओर से भेंट किए गए हैं.

मरीजों को मिले नए ऑक्सीजन सिलेंडर और व्हीलचेयर

राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस को 15 नए ऑक्सीजन सिलेंडर और व्हीलचेयर दिए गए है. जहां मरीजों को एम्बुलेंस से सीधे इमरजेंसी में लाया जाएगा और फिर सीधे स्थिति के अनुसार वार्ड में शिफ्ट करने में आसानी होगी. इस मौके पर एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी ने फीता काटकर इनका इनॉग्रेशन किया. इस दौरान उन्होंने कोविड अस्पताल का निरीक्षण भी किया और व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

पढ़ेंःगांधी की 151वीं जयंती : सीएम गहलोत करेंगे जन आंदोलन अभियान का शुभारंभ

साथ ही पॉजिटिव वार्ड में कोरोना संक्रमितों के रूटीन चेकअप की मिल रही शिकायतों को लेकर भी उन्होंने डॉक्टरों के साथ बैठक की. जिसमें मरीजों के संबंधित जो भी समस्याएं सामने आ रही है, उनके जल्द निपटारे के संकेत भी दिए. इस मौके पर डॉ. भंडारी ने आरयूएचएस और एसएमएस के सभी कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद दिया और उनकी हौंसला अफजाई भी की. साथ ही एक टीम भावना के रूप में आगे काम करने का आह्वान भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details