जयपुर.कोरोना से लड़ाई कोरोनिल किट लॉन्च करने के बाद एलोपैथिक दवाइयों को लेकर दिए बयान के बाद योग गुरु बाबा रामदेव चर्चा में हैं. इसी बीच उनके डेयरी उद्योग को संभाल रहे 57 वर्षीय सुनील बंसल की कोरोना संक्रमण से निधन की खबर सामने आ रही है. बंसल जयपुर के राजस्थान अस्पताल में भर्ती थे.
योगगुरू बाबा रामदेव (Yoga Guru Ramdev) की संस्था पतंजली (Patanjali) में डेयरी कारोबार के सीईओ सुनील बंसल (Sunil Bansal) को कोविड-19 संक्रमण होने पर जयपुर के राजस्थान अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन अस्पताल में उनकी लगातार तबीयत बिगड़ती रही. ईटीवी भारत ने राजस्थान अस्पताल के संचालक डॉ. एसएस अग्रवाल से बात की तो उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि सुनील बंसल नाम से उनके यहां एक मरीज भर्ती था. 19 मई को तबीयत ज्यादा बिगड़ने से जैन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.