जयपुर.राजधानी में प्रदेश के सबसे बड़े जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सीईएसएफ के जवानों के मॉक ड्रील करने के बम होने के शक में यात्रियों ने हंगामा मचा दिया. प्रशासन की ओर से यात्रियों को मॉक ड्रील की जानकारी नहीं दी गई थी. बम होने की सूचना फैलने के बाद से ही यात्रियों में हड़कंप मच गया.
बम की सूचना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी सूचना मिलने के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सीआईएसफ के द्वारा सर्कुलेटिंग एरिया में मॉक ड्रिल की जा रही थी, जिसका यात्रियों को पता नहीं था. ऐसे में बम की सूचना मिलने पर यात्रियों ने हंगामा कर दिया.
ये पढ़ें: प्रदेश के 6 बड़े बांध ओवर फ्लो, कई इलाकों में सेना ने संभाल रखा मोर्चा
बता दें, कि रविवार को एक आतंकवादी संगठन की ओर से11 स्टेशनों को उड़ाने की धमकी भी दी गई थी. जिसके बाद से ही प्रदेश भर में मॉक ड्रिल का दौर जारी है. इसी बीच मंगलवार को जयपुर एयरपोर्ट पर सीआईएसफ के द्वारा भी मॉकड्रिल की गई. इस दौरान डॉग स्क्वायड, बॉम्ब स्क्वायड, पुलिस के आला अधिकारी और सीआईएसएफ के आला अधिकारी भी मौजूद रहें. वहीं, राजधानी के गांधीनगर रेलवे स्टेशन और जयपुर जंक्शन पर भी सोमवार को मॉक ड्रिल की गई.