राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Gold Smuggling: सोने की तस्करी के लिए विमान यात्री ने निकाली ये तरकीब, कस्टम चेकिंग में खुल गई पोल - Gold smuggling at Jaipur International Airport

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) पर एक यात्री को 200 ग्राम सोने के साथ पकड़ा गया है. कस्टम विभाग के अनुसार इसकी कीमत करीब 9.86 लाख रुपए है. यात्री काली मिर्च के पैकेट में सोना छुपाकर लाया था.

Gold smuggling at Jaipur International Airport
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोना तस्करी

By

Published : Dec 13, 2021, 2:27 PM IST

जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) पर सोना तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने एक बार फिर सोने की तस्करी पकड़ी है. एयरपोर्ट पर पकड़े गए 200 ग्राम सोने की कीमत करीब 9.86 लाख रुपए बताई गई है.

यात्री दुबई से सोना लेकर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था. यात्री काली मिर्च के पैकेट में सोना छुपा कर लाया था. एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान कस्टम विभाग की टीम ने यात्री को पकड़ लिया. कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जयपुर एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी-713 से यात्री जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था. एक्सरे मशीन से यात्री के लगेज की जांच की गई, तो उसमें संदिग्ध वस्तु नजर आई.

पढ़ें:Consumer Protection Commission Rajasthan: ऑनलाइन फ्रॉड में ग्राहक की लायबिलिटी शून्य, अवैध निकासी के 3.60 लाख अदा करेगी बैंक

पूछताछ करने पर यात्री संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. यात्री के बैग में काली मिर्च के 2 पैकेट मिले, जिनमें दो सोने के बिस्किट बरामद हुए. सोना सफेद प्लास्टिक और ब्लू कार्बन पेपर शीट की परतों से लिपटा हुआ था. सोने के बिस्किट बरामद करके वजन किया गया तो 200 ग्राम वजन पाया गया.

पढ़ें:Theft In Jaipur Jewelery Shop: बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप को बनाया निशाना, जेवर खरीदने के बहाने चुराए 6 लाख के कंगन

सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत तस्करी के सोने को बरामद कर कार्रवाई की जा रही है. यात्री के कब्जे से बरामद हुए सोने की कीमत करीब 9.86 लाख रुपए बताई जा रही है. कस्टम विभाग की टीम यात्री से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details