जयपुर.राजधानी जयपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जयपुर शहर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के करीब 49 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. जयपुर के रामगंज, मुरलीपुरा, मुहाना, ज्योति नगर थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है.
जयपुर में 49 थाना इलाकों के 224 स्थानों में लगाया गया आंशिक कर्फ्यू - Jaipur Police Curfew
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के करीब 49 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. बता दें कि राजधानी के रामगंज, मुरलीपुरा, मुहाना, ज्योति नगर थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है.
इन इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू
- रामगंज थाना इलाके में बालजी की कोठी में मालियों के मंदिर से भिस्तियों की बड़ी मस्जिद तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
- मुरलीपुरा थाना इलाके में चरण नदी एक्सप्रेस हाइवे के पास रोड नंबर 12ए, 14, 15, 16, 17 व 3, 4, 5, 6, 7 तक, वीकेआई रोड नम्बर 6 स्थित प्लॉट नंबर 104, 105ए, 106, 106ए, 106बी, 112, 112ए, व प्लॉट नम्बर 105 महावीर रेजीडेंसी तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
- ज्योति नगर थाना इलाके में कृष्णा नगर प्रथम के प्लॉट नम्बर डी-10 से प्लॉट नम्बर डी -5ए तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया है.
- मुहाना थाना इलाके में अनुकंपा पलेटिना के सी-ब्लॉक के सम्पूर्ण क्षेत्र कर्फ्यू लगाया गया है.
बता दें कि जयपुर शहर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, संजय सर्किल, जालूपुरा, विद्याधर नगर, लाल कोठी, गांधीनगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर सर्किल, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, बगरू, हरमाड़ा, मुहाना, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, महेश नगर, चाकसू, श्याम नगर, तूंगा, महिंद्रा सेज और ज्योति नगर थाना समेत करीब 49 थाना इलाके के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू किया गया है.