जयपुर.राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. शहर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के करीब 46 थाना इलाकों में आंशिक या पूर्ण कर्फ्यू लगाया गया है.
जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. जिससे कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. जयपुर के मालवीय नगर, बस्सी, तूंगा, मुरलीपुरा, बनीपार्क, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, जालूपुरा और कोतवाली थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है.
इन इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू
मालवीय नगर थाना इलाके में इनकम टैक्स कॉलोनी प्रथम मॉडल टाउन, उत्तर दिशा में मकान नंबर 21 से लेकर 31 और दक्षिण दिशा में मकान नंबर 75 A से 84 तक कर्फ्यू लगाया गया है. बस्ती थाना इलाके में ग्राम मीठावास में राधेश्याम पूर्वीया के मकान से रामकरण पूर्वीया के मकान और धारा सिंह गुर्जर श्यामलाल के मकान से कन्हैया लाल के मकान तक कर्फ्यू लगाया गया है.
तुंगा थाना इलाके में ग्राम कानेठी एवं ग्राम राजपुरा पातलवास में ठाकुर जी के मंदिर से रामूजी हरियाणा ब्राह्मण के मकान तक और देवनारायण जी मास्टर के मकान से मुख्य बाजार सड़क तक संपूर्ण महावर मोहल्ला के संपूर्ण क्षेत्र तक कर्फ्यू लगाया गया है. मुरलीपुरा थाना इलाके में शिव विहार रोड नंबर 5 की गली नंबर 4 के प्लाट नंबर एसपी 1, एसपी 2 और प्लॉट नंबर 91 से 95 तक कर्फ्यू लगाया गया है.
पढ़ें-केंद्र सरकार ने राज्य को दिए 1,883 करोड़, फिर भी कांग्रेस लगा रही आरोप: प्रभुलाल सैनी
बनी पार्क थाना इलाके में बिहारी मार्ग स्थित अक्षत अपार्टमेंट के चयनित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है. नाहरगढ़ थाना इलाके में बड़ के भैरु मंदिर के पास से तीसरा चौराहा गोविंदरावजी का रास्ता से दूसरी तरफ शेखावाटी टेंट हाउस और उमा कुटीर के सामने बोहरा जी के चौक की गली तक, तेजाजी की बगीची उनियारों का रास्ता में मकान नंबर 12 बी से मकान नंबर 9 और राधिका स्कूल से मकान नंबर 2939 से पशु चिकित्सालय के पास वाली गली तक, राजा शिवदास जी के रास्ते में गोपीनाथजी मंदिर के सामने वाली गली और काजल फैंसी स्टोर से विनायक फैंसी स्टोर तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.
भट्टा बस्ती थाना इलाके में हाउसिंग बोर्ड के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है. जालूपुरा थाना इलाके में बड़ी मस्जिद के पीछे मकान नंबर 254 से मकान नंबर 260 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. कोतवाली थाना इलाके में चीनी की बुर्ज बड़ी मस्जिद के पास में मकान नंबर 562 और सामने की तरफ मकान शाहनिवास और मकान नंबर 567 के साथ ही मस्जिद की दुकानें, पीछे की तरफ मकान नंबर 708, खातियो का चौक तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
इन इलाकों में लगा कर्फ्यू
जयपुर शहर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, संजय सर्किल, जालूपुरा, विद्याधर नगर, लाल कोठी, गांधीनगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर सर्किल, जवाहर नगर थाना इलाके के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू किया गया है.