जयपुर.राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. ताकि कोरोना के संक्रमण को फेलने से रोका जा सके.
राजधानी जयपुर में मंगलवार को चित्रकूट, करणी विहार, मानसरोवर, मुहाना, श्यामनगर और सोडाला थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं शिप्रा पथ, अशोक नगर और मुहाना थाना इलाके के चिन्हित क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है.
इन इलाकों में लगाया कर्फ्यू
चित्रकूट थाना इलाके में महात्मा गांधी नगर प्लॉट नंबर 71 के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. कर्णी विहार थाना इलाके में सिरसी रोड पांच्यावाला स्थित अलंकार बिहार के प्लाट नंबर 27ए से 5ए एवं प्लाट नंबर 356ए से 33 तक कर्फ्यू लगाया गया है। मानसरोवर थाना इलाके में वीटी रोड मानसरोवर के मकान नंबर 69/22 से मकान नंबर 69/33 तक और मकान नंबर 69/49 से मकान नंबर 69/ 70 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मुहाना थाना इलाके में डी ब्लॉक अनूकंपा पलैटिना रेजिडेंसी के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मुहाना थाना इलाके में राधा निकुंज कॉलोनी के मकान नंबर 60 से मकान नंबर 55ए तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
ये पढ़ें:प्रदेश के मदरसों में सरकारी आदेश हुए हवा, नहीं लग रही बच्चों की ऑनलाइन क्लास
मुहाना थाना इलाके में नर्मदा एंक्लेव रतन सागर कॉलोनी के मकान नंबर 40बी से मकान नंबर 53 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. श्याम नगर थाना इलाके में निर्माण नगर- ए- बी के मकान नंबर 83 से मकान नंबर 84 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. सोडाला थाना इलाके में सीताराम कॉलोनी के प्लॉट नंबर 58 से प्लॉट नंबर 60 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. सोडाला थाना इलाके में 22 गोदाम गली नंबर 4 के प्लाट नंबर 45 से प्लॉट नंबर 48 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. श्याम नगर थाना इलाके में निर्माण नगर ए बी के मकान नंबर 171 से मकान नंबर 174 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.