जयपुर. मुख्यमंत्री के निर्देशों और राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान जारी एडवाइजरी की पालना करते हुए जेडीए उद्यानों को बुधवार से खोला गया. हालांकि पार्कों में काफी कम संख्या में लोग जोगिंग और वाकिंग करने पहुंचे. वहीं, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल भी करीब 2 महीने बाद सेंट्रल पार्क में वॉक करने निकले. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सेंट्रल गवर्नमेंट की गाइडलाइन को फॉलो किया जा रहा है. मुख्य रूप से पार्कों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पर जोर दिया गया है.
कोरोना संक्रमण के चलते राजधानी में बंद किए गए सेन्ट्रल पार्क, जवाहर सर्किल, नेहरू बालोद्यान, रामनिवास बाग और वुडलैण्ड पार्क को बुधवार को दोबारा से खोला गया. उद्यानों को दो पारियों में सुुुबह 7 से 10 बजे तक और शाम 4 से 6.45 बजे तक खोला जाएगा. इसकी सूचना पार्कों के मुख्य द्वार पर लगाई गई है. वहीं जेडीए प्रशासन के द्वारा पार्कों में सोशल डिस्टेंस, मास्क की पालना, गुटखा-तम्बाकू खाने-थूकने और धुम्रपान पर पूरी तरह प्रतिबंध के फ्लेक्स लगाए गए हैं.
पढ़ेंःबांसवाड़ा: गैंगरेप में इस्तेमाल की गई थी लूट की बाइक, अब पुलिस की नजर मोबाइल कॉल डिटेल्स पर