राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में सरकार का अनोखा विरोध...पैराटीचर्स ने शहीद स्मारक पर किया यज्ञ, कुरानखानी और अरदास - indefinite strike by Parateachers

राजस्थान में पैराटीचर्स ने सरकार का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए एक नए तरिका अपनाया है. दरअसल शनिवार को पैराटीचर्स ने शहीद स्मारक पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए यज्ञ, कुरानखानी और अरदास कार्यक्रम किया. जानें क्या है पूरा मामला...

पैराटीचर्स , furious movement in jaipur
पैराटीचर्स का अनोखा विरोध

By

Published : Nov 6, 2021, 2:23 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर (Jaipur) में पैराटीचर्स ने नियमितीकरण को लेकर शनिवार को अनूठे तरीके से गहलोत सरकार (Gehlot Government) के खिलाफ शहीद स्मारक पर विरोध प्रदर्शन किया. शहीद स्मारक पर राजस्थान मदरसा पैराटीचर, राजीव गांधी पैरा टीचर और शिक्षाकर्मियों की तरफ से सरकार के खिलाफ यज्ञ, कुरानखानी और अरदास कार्यक्रम कर सरकार का विरोध किया गया. खास बात यह कि कुरान खानी, यज्ञ और अरदास कार्यक्रमों में सभी धर्म के लोगों ने शिरकत की.

यह भी पढ़ें -Jodhpur: स्वास्थ्य जांच के लिए आसाराम को जेल से लाया गया AIIMS...समर्थकों की लगी भीड़

पैराटीचर्स का कहना है कि हम लोग 15 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन धरना (Indefinite Strike By Parateachers) जयपुर के शहीद स्मारक पर दे रहे हैं. लेकिन हम लोगों की नियमितीकरण की मांग को तवज्जो नहीं दी जा रही. इसलिए अनूठे विरोध प्रदर्शन कर सरकार से यह गुजारिश कर रहे है कि हमारी जायज मांगों की तरफ तवज्जो दी जाए. संघर्ष समिति का कहना है कि अगर हम लोगों की मांगों की तरफ तवज्जो नहीं दी गई तो हम उग्र रूप से आंदोलन (Furious Movement) करेंगे.

पैराटीचर्स का अनोखा विरोध

शहीद स्मारक पर महापड़ाव खत्म

मदरसा पैराटीचर्स (Madrasa Parateacher), राजीव गाँधी पैराटीचर्स (Rajiv Gandhi Para Teacher) और शिक्षाकर्मियों का पिछले कई दिनों से शहीद स्मारक (Memorial) पर चल रहा महापड़ाव अब खत्म हो गया है. महापड़ाव के संयोजक शमशेर भालू खान ने महापड़ाव खत्म करने का ऐलान किया है. बता दें कि 1 नवंबर से जयपुर के शहीद स्मारक पर महापड़ाव चल रहा था.

यह भी पढ़ें -जयपुर में बेलगाम अपराध: बढ़ रही सरेराह मारपीट कर लूट की वारदातें, 6 वारदातें आई सामने

शमशेर भालू खान ने कहा कि अब जो भी हमारे प्रदर्शनकारी थे वह अपने अपने इलाके में अपने अपने विधायकों के घरों के बाहर में विरोध प्रदर्शन कर धरना देंगे. आगे जब भी हम लोगों को जरूरत होगी तब सभी लोग जयपुर में दोबारा से एकत्र होंगे और आगे की रणनीति बनाई जाएगी. उनका कहना है कि शहीद स्मारक पर जो 15 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन धरना हमारी नियमितीकरण की मांग को लेकर जारी था वह धरना आगे भी इसी तरह से जारी रहेगा, जिसमें अलग-अलग जिलों के अलग-अलग लोग रोजाना में हिस्सा लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details