जयपुर. राजधानी जयपुर (Jaipur) में पैराटीचर्स ने नियमितीकरण को लेकर शनिवार को अनूठे तरीके से गहलोत सरकार (Gehlot Government) के खिलाफ शहीद स्मारक पर विरोध प्रदर्शन किया. शहीद स्मारक पर राजस्थान मदरसा पैराटीचर, राजीव गांधी पैरा टीचर और शिक्षाकर्मियों की तरफ से सरकार के खिलाफ यज्ञ, कुरानखानी और अरदास कार्यक्रम कर सरकार का विरोध किया गया. खास बात यह कि कुरान खानी, यज्ञ और अरदास कार्यक्रमों में सभी धर्म के लोगों ने शिरकत की.
यह भी पढ़ें -Jodhpur: स्वास्थ्य जांच के लिए आसाराम को जेल से लाया गया AIIMS...समर्थकों की लगी भीड़
पैराटीचर्स का कहना है कि हम लोग 15 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन धरना (Indefinite Strike By Parateachers) जयपुर के शहीद स्मारक पर दे रहे हैं. लेकिन हम लोगों की नियमितीकरण की मांग को तवज्जो नहीं दी जा रही. इसलिए अनूठे विरोध प्रदर्शन कर सरकार से यह गुजारिश कर रहे है कि हमारी जायज मांगों की तरफ तवज्जो दी जाए. संघर्ष समिति का कहना है कि अगर हम लोगों की मांगों की तरफ तवज्जो नहीं दी गई तो हम उग्र रूप से आंदोलन (Furious Movement) करेंगे.