जयपुर. झालाना लेपर्ड सफारी पैंथर शावकों से आबाद हो रहा है. झालाना लेपर्ड सफारी ने साल की शुरुआत में ही खुशखबरियों की जो शुरुआत की वो लॉकडाउन में भी जारी है. इस बार झालाना लेपर्ड सफारी की मादा पैंथर जलेबी ने खुशखबरी दी है. पैंथर जलेबी अपने एक शावक के साथ कैमरा ट्रैप में नजर आई है.
झालाना लेपर्ड सफारी में पैंथर्स का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. अभी तक 4 महीने में 5 मादा पैंथर अपने 10 शावकों के साथ नजर आई है. सबसे पहले मादा पैंथर फ्लोरा तीन शावकों के साथ दिखाई दी. इसके बाद एलके नाम की मादा पैंथर तीन शावकों के साथ दिखी. इसके बाद मिसेस खान अपने एक शावक के साथ नजर आई, तो वहीं पैंथर शर्मीली दो शावकों के साथ दिखाई दी.
अब लॉकडाउन में जलेबी नाम की मादा पैंथर ने एक शावक को जन्म दिया है, जो कैमरा ट्रैप में दिखाई दिया. नए शावकों की साइटिंग के बाद झालाना लेपर्ड सफारी में वन विभाग की टीम ने सर्विलांस और मॉनिटरिंग बढ़ा दी है. ताकि मादा पैंथर और उनके शावकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो.