राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस मुख्यालय में मनाई गई पंडित नेहरू की जयंती, चित्र प्रदर्शनी के साथ ही बच्चों को बांटी गई उपहार और मिठाइयां - चित्र प्रदर्शनी

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा की गई. इस दौरान बच्चों को मिठाइयां और उपहार बांटे गए. इसके अलावा मुख्यालय में चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई. कार्यक्रम के बाद सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत की.

जयपुर, Nehru birth anniversary

By

Published : Nov 14, 2019, 7:38 PM IST

जयपुर.पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पुष्पांजलि सभा का आयोजन हुआ. इस दौरान नेहरू के चित्र पर सभी कांग्रेस नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की. मुख्यालय में चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई. इस दौरान पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अवलोकन भी किया. वहीं स्कूली बच्चों को बाल दिवस के उपलक्ष पर मिठाई भी बांटी गई.

कांग्रेस मुख्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

इस दौरान डिप्टी सीएम सचिन पायलट, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, मंत्री हरीश चौधरी, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास मंत्री रमेश मीणा और मुख्य सचेतक महेश जोशी सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं पंडित नेहरू को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि इस देश की दिशा और दशा तय करने में पंडित नेहरू की अहम भूमिका थी और वह भूमिका अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी है.

उन्होंने कहा कि अब के समय के साथ लोग उनका विरोध करते हैं. लेकिन, जिन परिस्थितियों में देश आजाद हुआ उस समय जिस सोच के साथ उन्होंने काम किया वह केवल पंडित नेहरू ही कर सकते थे. आज अगर कोई उन्हें लेकर मिथ्या बातें करते हैं, तो ये पंडित नेहरू के साथ न्याय नहीं है.

पढ़ें:राफेल फैसले पर बोले शाह- मोदी सरकार के भरोसे पर मुहर, विपक्ष माफी मांगे

उनके योगदान को भारत के इतिहास में भुलाया नहीं जा सकता है. पायलट ने कहा कि पंडित नेहरू आज के समय में भी एक सार्थक सोच हैं, क्योंकि आज राजनीति में हिंसा क्रोध ने जगह ले ली है जिससे दूर रहना चाहिए और यही पंडित नेहरू की सोच थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details