जयपुर.पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पुष्पांजलि सभा का आयोजन हुआ. इस दौरान नेहरू के चित्र पर सभी कांग्रेस नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की. मुख्यालय में चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई. इस दौरान पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अवलोकन भी किया. वहीं स्कूली बच्चों को बाल दिवस के उपलक्ष पर मिठाई भी बांटी गई.
इस दौरान डिप्टी सीएम सचिन पायलट, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, मंत्री हरीश चौधरी, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास मंत्री रमेश मीणा और मुख्य सचेतक महेश जोशी सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं पंडित नेहरू को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि इस देश की दिशा और दशा तय करने में पंडित नेहरू की अहम भूमिका थी और वह भूमिका अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी है.