राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पाक विस्थापित हिन्दू शरणार्थी परिवारों को भी लगे कोरोना वैक्सीन, भाजपा विधायक देवनानी ने केंद्र और राज्य सरकार से किया आग्रह

देश व प्रदेश में तेजी से विकराल रूप ले रहे कोरोना के संक्रमण के बीच अब पाक विस्थापित शरणार्थी परिवारों को भी कोरोना का वैक्सीनेशन हो, इसकी मांग उठने लगी है. भाजपा विधायक को वरिष्ठ नेता वासुदेव देवनानी ने केंद्र और राज्य सरकार से यह मांग की है. देवनानी ने इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भी लिखा है.

pak displaced hindu refugee families
भाजपा विधायक देवनानी ने केंद्र और राज्य सरकार से किया आग्रह

By

Published : May 10, 2021, 2:17 PM IST

जयपुर. वासुदेव देवनानी के अनुसार हमारे हिंदू पाक विस्थापित परिवार जो देश व प्रदेश में रह रहे है. उनका आधार कार्ड के अभाव में वैक्सीनेशन ना हो पाने से वे परेशान हैं. देवनानी के अनुसार उनके लिए सरकार कोई वैकल्पिक व्यवस्था कर उनके जीवन को भी इस महामारी से बचाने हेतु सहायता करे.

भाजपा विधायक देवनानी ने केंद्र और राज्य सरकार से किया आग्रह...

देवनानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर में वैक्सीनेशन अभियान के द्वारा हर नागरिक को कोरोना मुक्त एव वैक्सीनेशन युक्त अभियान चलाया है. इसमें हमारे हिंदू पाक विस्थापित परिवार भी वंचित ना रहें, इस हेतु सरकार इनके लिये वैकल्पिक व्यवस्था करे.

पढ़ें :ग्रामीण क्षेत्रों में भी पैर पसारने लगा कोरोना, CM गहलोत बुलाई आपात बैठक

गौरतलब है कि राजस्थान में भी बड़ी संख्या में पाक विस्थापित हिंदू परिवार निवास करते हैं. ऐसे में इस कोरोना महामारी के बीच उन्हें भी जीवन की सुरक्षा मिल सके, इसके लिए भाजपा विधायक ने आवाज उठाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details