राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दिवाली पर यातायात व्यवस्था बनाए रखने को 1400 से अधिक पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

जयपुर में दिवाली के दिन सड़कों पर यातायात का दबाव अन्य दिनों की तुलना में काफी अधिक रहता है और ऐसे में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इसको देखते हुए परकोटे में वाहन चालकों को जाम से निजात दिलाने के लिए 700 ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का जाब्ता होमगार्ड के जवानों के साथ तैनात किया गया है. जबकि शहर के अन्य जगहों पर भी व्यवस्था संभालने के लिए 700 जवान तैनात किए गए हैं.

jaipur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज
दिवाली के मौके पर तैनात रहेंगे 1400 से अधिक पुलिसकर्मी

By

Published : Nov 14, 2020, 4:54 PM IST

जयपुर.दिवाली के दिन राजधानी की सड़कों पर यातायात का दबाव अन्य दिनों की तुलना में काफी अधिक रहता है और ऐसे में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. जिसके बाद राजधानी की जनता को दिवाली के दिन जाम का सामना ना करना पड़े इसके लिए जयपुर ट्रेफिक पुलिस ने कमर कसी है.

दिवाली के मौके पर तैनात रहेंगे 1400 से अधिक पुलिसकर्मी

परकोटे में वाहन चालकों को जाम से निजात दिलाने के लिए 700 ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का जाब्ता होमगार्ड के जवानों के साथ तैनात किया गया है. जोकि परकोटे के तमाम प्रमुख मार्गों और शहर से प्रमुख मार्गों पर मिलने वाले तिराहों और चौराहों पर तैनात रहेगा. डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिद्धू ने बताया कि दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं.

इसके साथ ही परकोटे के बाजारों में की गई सजावट और लाइटिंग को देखने आने वाले नागरिकों के वाहनों की पार्किंग की अलग से व्यवस्था की गई है जो कि रामनिवास बाग पार्किंग और दशहरा मैदान में पार्क किए जाएंगे.

पढ़ें:अलवर : कॉलोनी में दो महीने से नहीं हो रही पानी की सप्लाई, गुस्साए लोगों ने की सड़क जाम

इसके साथ ही यदि किसी स्थान पर यातायात का दबाव अधिक होता है तो वहां से वाहनों को समानांतर मार्गों पर डायवर्ट कर यातायात को सुगम बनाए रखा जाएगा. साथ ही परकोटे के साथ ही शहर के अन्य स्थानों पर 700 पुलिसकर्मियों का जाब्ता तैनात रहेगा. वहीं ट्रैफिक कंट्रोल रूम से भी शहर के तमाम प्रमुख मार्गों पर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details