राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में भी ऑनलाइन क्लासेज से होगी पढ़ाई, कुलपति ने जारी किए आदेश

कोरोना की दूसरी लहर को काबू करने के लिए चलाए जा रहे जन अनुशासन पखवाड़े में शिक्षण संस्थाओं को बंद रखा गया है. ऐसे में अब जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए आदेश जारी किए हैं.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, online classes in Rajasthan Sanskrit University
राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में ऑनलाइन क्लासेज के जारी हुए आदेश

By

Published : Apr 22, 2021, 5:43 PM IST

जयपुर.कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को काबू करने और संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश में जन अनुशासन पखवाड़ा चलाया जा रहा है. इसके तहत शिक्षण संस्थाओं को भी बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. ऐसे में उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों की पढ़ाई अब एक बार फिर ऑनलाइन मोड पर संचालित होने लगी है.

जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय ने भी अब विद्यार्थियों की पढ़ाई ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से करवाने का फैसला लिया है. इस संबंध में विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अनुला मौर्य ने आदेश जारी किया है.

कुलपति ने दिए ऑनलाइन कक्षाओं के निर्देश

जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अनुला मौर्य ने कोराना महामारी के बढ़ते हुए मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए संक्रमण से बचाव के लिए विश्विद्यालय के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को लोगों को जागरूक करने और उन्हें सहायता पहुंचाने की आवश्यकता पर जोर दिया है. कुलपति ने शिक्षकों और विद्यार्थियों से ऑनलाइन माध्यम से नियमित कक्षाएं लेने के निर्देश दिए हैं. जिससे परीक्षा के कार्यक्रम में किसी प्रकार का विलंब नहीं हो.

पढ़ें-महाराणा प्रताप विवाद: खाचरियावास ने #BoycottGulabChandKataria का किया समर्थन

बता दें कि कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते आंकड़ों के चलते 16 अप्रैल से शिक्षण संस्थाओं को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. ऐसे में विश्वविद्यालयों में ऑफलाइन क्लासेज बंद कर ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से पढ़ाई करवाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details