राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: ATM कार्ड से बैंकों को लाखों रुपए की चपत लगाने वाले गिरोह का एक शातिर बदमाश गिरफ्तार - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

जयपुर की सोडाला थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एटीएम कार्ड से विभन्न बैंकों को लाखों रुपयों की चपत लगाने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से अलग-अलग बैंकों के 12 एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए हैं.

One vicious of ATM thug gang arrested in Jaipur
जयपुर में एटीएम ठग गिरोह का एक शातिर गिरफ्तार

By

Published : Nov 11, 2021, 10:25 PM IST

Updated : Nov 11, 2021, 11:12 PM IST

जयपुर.राजधानी की सोडाला थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एटीएम कार्ड से विभिन्न बैंकों को लाखों रुपए की चपत लगाने वाले गिरोह के एक सदस्य आरिफ खान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी एटीएम मशीन से रुपए निकालते समय मशीन को एक विशेष चाबी से खोलकर उसका स्विच ऑफ कर देता था. आरोपी के कब्जे से एटीएम मशीन को खोलने वाली विशेष चाबी और विभिन्न बैंकों के 12 एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं.

पुलिस के मुताबिक आरोपी पहले भी कई स्थानों पर एटीएम से ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. डीसीपी साउथ हरेंद्र महावर के बताया कि आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि वह जानकार लोगों के एटीएम कार्ड कमीशन पर लेता था. उसने एटीएम मशीन को खोलने के लिए एक विशेष चाबी ऑनलाइन मंगवाई थी. एटीएम बूथ पर जाकर एटीएम कार्ड से लेनदेन करता था.

पढ़ें.खुद को दिल्ली पुलिस अधिकारी बता ज्वेलरी व्यवसायी से ठगे 6 लाख रुपये, मामला दर्ज

जैसे ही एटीएम मशीन से रुपए गिनने की आवाज आती, तो उसी समय वह विशेष चाबी से एटीएम मशीन को खोल देता और स्विच बंद कर देता था. इससे एटीएम रिकॉर्ड में ट्रांजेक्शन फेल दिखाता है. इसके बाद शातिर आरिफ संबंधित बैंक को शिकायत कर देता था. बैंक को उतनी ही राशि संबंधित खाते में ट्रांसफर करनी पड़ती थी. इस तरह आरोपी बड़े शातिराना तरीके से बैंकों को रुपयों की चपत लगा रहा था.

डीसीपी साउथ हरेंद्र महावर के मुताबिक एटीएम कार्ड से ठगी के मामलों को देखते हुए वारदातों की रोकथाम के लिए एटीएम बूथ को चेक करने का अभियान चलाया गया. आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने एटीएम बूथों पर विशेष निगरानी रखते हुए सूचनाएं एकत्रित की. सोडाला थाना इलाके के एसबीआई बैंक पर दो आरोपी चोरी के मकसद से आए.

पढ़ें.बाड़मेर में SBI का ATM उखाड़ ले गए बदमाश, मशीन में थे 9 लाख रुपए

इन्होंने एटीएम मशीन से रुपए निकालते वक्त विशेष चाबी से एटीएम मशीन को खोला और मशीन का स्विच ऑफ कर दिया. इसी दौरान एक आरोपी आरिफ को पुलिस ने करीब 1 किलोमीटर पीछा करके पकड़ लिया. घटना में शामिल दूसरा साथी भागने में कामयाब हो गया. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.

एसबीआई बैंक हवा सड़क सोडाला के मुख्य प्रबंधक राजकुमार मीणा की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. इसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी आरिफ को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. आरोपी के कब्जे से एटीएम मशीन खोलने की एक विशेष चाबी बरामद हुई है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल सोडाला थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Last Updated : Nov 11, 2021, 11:12 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details