जयपुर.राजधानी की सोडाला थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एटीएम कार्ड से विभिन्न बैंकों को लाखों रुपए की चपत लगाने वाले गिरोह के एक सदस्य आरिफ खान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी एटीएम मशीन से रुपए निकालते समय मशीन को एक विशेष चाबी से खोलकर उसका स्विच ऑफ कर देता था. आरोपी के कब्जे से एटीएम मशीन को खोलने वाली विशेष चाबी और विभिन्न बैंकों के 12 एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं.
पुलिस के मुताबिक आरोपी पहले भी कई स्थानों पर एटीएम से ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. डीसीपी साउथ हरेंद्र महावर के बताया कि आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि वह जानकार लोगों के एटीएम कार्ड कमीशन पर लेता था. उसने एटीएम मशीन को खोलने के लिए एक विशेष चाबी ऑनलाइन मंगवाई थी. एटीएम बूथ पर जाकर एटीएम कार्ड से लेनदेन करता था.
पढ़ें.खुद को दिल्ली पुलिस अधिकारी बता ज्वेलरी व्यवसायी से ठगे 6 लाख रुपये, मामला दर्ज
जैसे ही एटीएम मशीन से रुपए गिनने की आवाज आती, तो उसी समय वह विशेष चाबी से एटीएम मशीन को खोल देता और स्विच बंद कर देता था. इससे एटीएम रिकॉर्ड में ट्रांजेक्शन फेल दिखाता है. इसके बाद शातिर आरिफ संबंधित बैंक को शिकायत कर देता था. बैंक को उतनी ही राशि संबंधित खाते में ट्रांसफर करनी पड़ती थी. इस तरह आरोपी बड़े शातिराना तरीके से बैंकों को रुपयों की चपत लगा रहा था.