जयपुर.राजधानी में कुछ शातिर आरोपियों ने फर्जी तरीके से अपने आप को आर्मी ऑफिसर बताकर ठगी करते हुए एक हॉस्टल संचालक के खाते से 70 हजार रुपए पार कर लिए. इनमें से एक आरोपी को कमिश्नरेट की साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
गर्ल्स हॉस्टल में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार जानकारी के मुताबिक आरोपी ने अपने आप को आर्मी ऑफिसर बताकर हॉस्टल संचालक अनोज मलिक से फोन पर संपर्क किया और अपनी बेटी का एडमिशन करवाने की बात कही. आरोपियों ने हॉस्टल की फीस पूछकर ऑनलाइन पैमेंट करने के लिए बोला और हॉस्टल संचालक को एक लिंक शेयर किया. जिस लिंक को ओपन करते ही हॉस्टल संचालक के खाते से 70 हजार रुपए कट गए. इसके बाद पीड़ित ने जयपुर के साइबर थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने आरोपी को कड़ी मशक्कत के बाद भरतपुर से गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- क्राइम ब्रांच टीम की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 3 तस्करों को दबोचा
साइबर थाने के एएसआई तूफान सिंह ने बताया कि आरोपी ने प्रताप नगर में रहने वाले पीड़ित अनोज मलिक को अपना निशाना बनाया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की. मामले में एक अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहा है. पुलिस फरार चल रहे आरोपी की भी तलाश कर रही है. वहीं पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने दर्जनों ठगी की वारदातें भी कबूल की है. गौरतलब है कि गिरफ्तार आरोपी और उसके ठग दोस्त फर्जी सिम उपलब्ध करवाता था और गर्ल्स हॉस्टल में एडमिशन करवाने के नाम पर पैसे ऐंठ कर आपस में बंटवारा कर लेते थे.