जयपुर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की पुस्तक में हिंदुत्व की तुलना ISIS से करने पर सियासी बवाल खड़ा हो गया है. भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और राजस्थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण चतुर्वेदी ने कांग्रेस नेताओं पर देश में आतंकवाद को संरक्षण देने का आरोप लगाया. साथ ही यहां तक कह दिया है कि साल 1990 में कश्मीर घाटी से हिंदुओं और पंडितों को भगाने में कांग्रेस का अहम रोल रहा था.
जयपुर में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान चतुर्वेदी ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस देश में अपनी मौलिक जिम्मेदारी से भागने का काम कर रहा है. चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि कश्मीर घाटी से हिंदुओं और कश्मीरी पंडितों को भगाने में भी कांग्रेस का ही अहम रोल रहा है.
पढ़ें.सलमान खुर्शीद के खिलाफ शिकायत दर्ज, किताब में ISIS और बोको हराम से की थी हिंदुत्व की तुलना
क्योंकि उस समय कांग्रेस की ही सरकार थी और उनके ही संरक्षण में यह काम हुआ. चतुर्वेदी ने कहा आज जब केंद्र की मोदी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाने और कश्मीर को एकीकृत करने का काम शुरू किया ताकि हिंदू और कश्मीरी पंडित वहां वापस बस सकें और आपसी सौहार्द का वातावरण बने. ऐसे दौर में कांग्रेस के नेता इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर धर्म और संप्रदाय की राजनीति करने में जुटे हैं.
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब सनराइज ओवर अयोध्या (sunrise over Ayodhya) विवादों में है. क्योंकि इस किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन ISIS और बोको हरम से की है. जिसके बाद भाजपा नेता लगातार खुर्शीद और कांग्रेस पर जुबानी हमला बोल रहे हैं.