जयपुर: पीलीबंगा में दलित युवक की पीट-पीटकर की गई हत्या के मामले नित सियासी तूल पकड़ लिया है. इस मसले पर भाजपा नेताओं के साथ अब बीएसपी प्रमुख मायावती ने भी प्रदेश की गहलोत सरकार और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. मायावती ने इस मामले में कांग्रेस हाईकमान की चुप्पी पर सवाल उठाया और यह भी कहा कि बीएसपी जवाब चाहती है वरना कांग्रेस दलितों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें .
ये भी पढ़ें- पीलीबंगा दलित हत्याकांड : BJP के निशाने पर राहुल-प्रियंका-गहलोत..भाजपा की नसीहत- कांग्रेसशासित राज्यों पर ध्यान दें
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में दलित युवक की पीट-पीटकर की गई हत्या की घटना को अत्यंत दुखद और निंदनीय करार दिया मायावती ने इस मसले पर एक ट्वीट करके प्रदेश कांग्रेस सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया. मायावती ने यह भी लिखा कि क्या छत्तीसगढ़ और पंजाब के मुख्यमंत्री वहां जाकर पीड़ित परिवार को 50-50 लाख रुपए की मदद देंगे इसका जवाब बीएसपी चाहती है.
लखीमपुर खीरी मामले में भाजपा को घेरा
मायावती ने अपने ट्वीट के जरिए यूपी के लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई घटना को लेकर लिखा किस कांड में केंद्रीय मंत्री के बेटे का नाम सुर्खियों में आना यह भाजपा सरकार की कार्यशैली पर अनेकों सवाल खड़े करता है. ऐसे में बीजेपी अपने मंत्री से खुद ही इस्तीफा ले तभी वहां पीड़ित किसानों को कुछ न्याय की उम्मीद हो सकती है.
क्या है पीलीबंगा मर्डर केस?
दरअसल, गुरुवार 7 अक्टूबर 2021 को 30 वर्षीय दलित जगदीश के साथ बेरहमी से मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें दिखा था कि प्रेम प्रसंग के शक में उसे खेत में ले जाकर डंडों और सरियों से पीटा गया. घटना का वीडियो भी बनाया गया और वायरल भी किया गया. बाद में हत्यारों ने शव उसके घर के बाहर फेंक दिया था. सभी आरोपी फरार हो गये थे.