राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Pilibanga Murder Case: अब मायावती ने भी मांगा कांग्रेस से जवाब, कहा- दलितों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाना करे बंद - bjp vs congress

पीलीबंगा दलित हत्या (Pilibanga Murder Case) मामले को लेकर भाजपा के बाद अब बीएसपी ने भी कांग्रेस (Congress) आलाकमान पर हमला बोला है. पार्टी सुप्रीमो मायावती (BSP Supremo Mayawati) ने कांग्रेस (Congress) पर घड़ियाली आंसू बहाने का आरोप भी लगाया है.

Pilibanga Murder Case
भाजपा के बाद BSP सुप्रीमो मायावती ने भी मांगा कांग्रेस हाईकमान से जवाब

By

Published : Oct 10, 2021, 8:52 AM IST

जयपुर: पीलीबंगा में दलित युवक की पीट-पीटकर की गई हत्या के मामले नित सियासी तूल पकड़ लिया है. इस मसले पर भाजपा नेताओं के साथ अब बीएसपी प्रमुख मायावती ने भी प्रदेश की गहलोत सरकार और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. मायावती ने इस मामले में कांग्रेस हाईकमान की चुप्पी पर सवाल उठाया और यह भी कहा कि बीएसपी जवाब चाहती है वरना कांग्रेस दलितों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें .
ये भी पढ़ें- पीलीबंगा दलित हत्याकांड : BJP के निशाने पर राहुल-प्रियंका-गहलोत..भाजपा की नसीहत- कांग्रेसशासित राज्यों पर ध्यान दें
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में दलित युवक की पीट-पीटकर की गई हत्या की घटना को अत्यंत दुखद और निंदनीय करार दिया मायावती ने इस मसले पर एक ट्वीट करके प्रदेश कांग्रेस सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया. मायावती ने यह भी लिखा कि क्या छत्तीसगढ़ और पंजाब के मुख्यमंत्री वहां जाकर पीड़ित परिवार को 50-50 लाख रुपए की मदद देंगे इसका जवाब बीएसपी चाहती है.

लखीमपुर खीरी मामले में भाजपा को घेरा

मायावती ने अपने ट्वीट के जरिए यूपी के लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई घटना को लेकर लिखा किस कांड में केंद्रीय मंत्री के बेटे का नाम सुर्खियों में आना यह भाजपा सरकार की कार्यशैली पर अनेकों सवाल खड़े करता है. ऐसे में बीजेपी अपने मंत्री से खुद ही इस्तीफा ले तभी वहां पीड़ित किसानों को कुछ न्याय की उम्मीद हो सकती है.

क्या है पीलीबंगा मर्डर केस?

दरअसल, गुरुवार 7 अक्टूबर 2021 को 30 वर्षीय दलित जगदीश के साथ बेरहमी से मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें दिखा था कि प्रेम प्रसंग के शक में उसे खेत में ले जाकर डंडों और सरियों से पीटा गया. घटना का वीडियो भी बनाया गया और वायरल भी किया गया. बाद में हत्यारों ने शव उसके घर के बाहर फेंक दिया था. सभी आरोपी फरार हो गये थे.

शुक्रवार को दर्ज हुआ मुकदमा

शुक्रवार को परिजनों और समाज के लोगों का आक्रोश बढ़ गया. परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराने पर अड़ गये. परिवार की पहली मांग सभी आरोपियों की गिरफ्तारी (Pilibanga Murder Case) थी. इसके अलावा 30 लाख का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी की मांग की गई. दलित संगठनों के लोग भी मौके पर जुटने लगे. इस संवेदनशील मामले पर प्रशासन एक्टिव हो गया. 11 नामजद आरोपियों में से 4 को राउंडअप किया गया और बाकी की तलाश में टीमें तैयार कर जगह-जगह छापेमारी की गई.

ट्वीटर पर #राजस्थान_में_जंगलराज का ट्रेंड

घटना को लेकर जयपुर से दिल्ली तक इस घटना को लेकर भाजपा नेताओं ने राज्य में गहलोत सरकार और दिल्ली में राहुल-प्रियंका गांधी को घेरना शुरू कर दिया. हनुमानगढ़ में दलित की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या के बाद हैशटैग राजस्थान में जंगलराज ट्रेंड करने लगा. भाजपा नेताओं ने ट्ववीट पर कांग्रेस पार्टी और प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरना शुरू कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details