जयपुर. अयोध्या में बुधवार को होने जा रहे भूमि पूजन समारोह के साथ रामलला से जुड़ी कई रोचक बातें सामने आ रहे है. इसी कड़ी में जयपुर के भी तार अयोध्या से जुड़े होने का भी प्रमाण है. जहां आज भी जयपुर के सिटी पैलेस में अयोध्या और वहां की राम जन्म भूमि का अति पौराणिक मानचित्र कपड़द्वारा में सुरक्षित है.
जयपुर रियासत में राम के अयोध्या की परंपराओं का पालन किया जाता रहा है. सिटी पैलेस में सीताराम द्वारा मूर्तियों को युद्ध में सबसे आगे रखा जाता था. वहीं, जौहरी बाजार में श्रीराम के बाल स्वरूप की वजह से रास्ते का नाम रामलला का रास्ता रखा गया है. साथ ही राजा मानसिंह प्रथम तक रियासत का ध्वज भी सफेद रहा जिसमें कचनार के झाड़ का चिन्ह था. वाल्मिकी ने रामायण में राम राज्य के सफेद झंडे में कचनार का पेड़ बताया है. बाद में पांच रंगों का पचरंगा झंडा कायम किया गया.
पढे़ः बागी विधायक पहले खट्टर सरकार की आवभगत छोड़ें, फिर होगी वापसी की बात : सुरजेवाला