जयपुर. नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों का स्वास्थ्य भी बना रहे और निगम को ईंधन की बचत भी हो सके. इसके लिए ग्रेटर नगर निगम में महीने में 1 दिन नो व्हीकल डे की घोषणा की गई है. महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने पर्यावरण स्वच्छता के मद्देनजर ये घोषणा की.
पढ़ें:पीसीपीएनडीटी 'इंपेक्ट' सॉफ्टवेयर की शुरुआत, कन्या भ्रूण हत्या रोकने में होगा मददगार
उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत ग्रेटर नगर निगम में साइकिल रैली निकालकर जन जागरण अभियान किया गया था, जिसके माध्यम से स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरण स्वच्छता का भी संदेश दिया गया. लेकिन 1 दिन की रैली से ही संदेश नहीं जाता है. पर्यावरण स्वच्छता को निजी जीवन में भी अपनाना होगा. इसे ध्यान में रखते हुए नगर निगम में महीने में 1 दिन नो व्हीकल डे होगा. उस दिन सभी अधिकारी-कर्मचारी साइकिल से कार्यालय आएंगे. यही नहीं अधिकारी क्षेत्र में निरीक्षण के लिए भी साइकिल से ही जाएंगे.
ग्रेटर नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी मनाएंगे नो व्हीकल डे पढ़ें:जालोर: शहरी निकायों की 55 सड़कों की होगी मेजर रिपेयरिंग
बता दें कि इससे पहले राजस्थान के परिवहन विभाग ने भी नो व्हीकल डे की शुरुआत की थी. जिसके तहत मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास भी अपने घर से दफ्तर साइकिल चलाकर पहुंचे थे. वहीं अब ग्रेटर नगर निगम ने भी ये पहल की है. खास बात ये है कि निगम में अधिकारी-कर्मचारियों को मॉनिटरिंग और वसूली के लिए फील्ड में भी उतरना पड़ता है. और नो व्हीकल डे के दिन उन्हें साइकिल से ही फील्ड में जाना होगा.