जयपुर.प्रदेश के 49 नगर निकायों में शहरी सरकार चुनने के लिए 16 नवंबर को मतदान होगा. वहीं प्रदेश में निकाय चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में हो इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 35 ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं. सभी ऑब्जर्वरों को 14 नवंबर को अपने अपने क्षेत्र में जिम्मेदारी संभालनी होगी.
राज्य चुनाव आयोग सचिव श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि शहरी सरकार के चुनाव के लिए 35 ऑब्जर्वर लगाए गए हैं. वहीं 10 प्रतिशत ऑब्जर्वर रिजर्व रहेंगे. सभी ऑब्जर्वरों को विशेष दिशा निर्देश 11 नवंबर को दे दिए जाएंगे. सभी ऑब्जर्वर राज्य निर्वाचन आयोग और रिटर्निंग अधिकारी के बीच में कड़ी का काम करेंगे और जिलों की सूचना राज्य चुनाव आयोग को भेजेंगे.
उन्होंने बताया कि छोटे और नजदीक वाले दो जिलों में एक ही ऑब्जर्वर लगाया गया है. सभी ऑब्जर्वर 14 नवंबर को काम संभालेंगे और अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव तक क्षेत्र में जिम्मेदारी निभाएंगे. निकाय चुनाव में 33 लाख 6 हजार 912 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. जिनमें से 17 लाख 5 हजार 1 पुरुष, 16 लाख 1 हजार 864 महिलाएं और 47 अन्य मतदाता शामिल हैं.