जयपुर.किसान आंदोलन के दौरान हुए घटनाक्रम में लखीमपुर खीरी की घटना में जान गंवाने वाले किसानों की आत्मा की शांति के लिए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जयपुर में कैंडल मार्च निकाला. साथ ही प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी को लेकर भी विरोध जताया.
पढ़ें.राजस्थान का रण : एक बार फिर दिखेंगे गहलोत, पायलट और अजय माकन साथ में चुनाव प्रचार करते
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से गांधी सर्किल तक कैंडल मार्च निकाला. गांधी सर्किल पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के चारों ओर पंक्तिबंध होकर किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता रमेश भाटी ने बताया कि एनएसयूआई लखीमपुर खीरी में हुई घटना की कड़े शब्दों में निंदा करती है.
NSUI कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च हमारी मांग है कि केंद्रीय मंत्री अपने पद से इस्तीफा दें और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए. जब तक दोषियों को सजा नहीं मिल जाती, तब तक एनएसयूआई लगातार अपना विरोध जारी रखेगी. अगर जल्द से जल्द इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा.