जयपुर. प्रदेश में सरकार और राज्यपाल में विधानसभा सत्र को बुलाने को लेकर चल रही खींचतान के बीच प्रदेश के प्रमुख गैर राजनीतिक संगठनों ने एक संयुक्त बयान जारी किया है. साथ ही राज्यपाल से अपील की है कि विधानसभा का सत्र बुलाया जाए, ताकि सरकार अपना बहुमत साबित कर सके. संगठनों ने केंद्र में सत्तारूढ़ दल पर आरोप लगाया है कि वह विधायकों को खरीदने का प्रयास कर रहे हैं. साथ ही उपमुख्यमंत्री को मोहरे के रूप में भी इस्तेमाल किया जा रहा है.
इन संगठनों में राजस्थान समग्र सेवा संघ और फोरम फॉर डेमोक्रेसी एंड कम्युनल एमिटी के प्रदेश अध्यक्ष सवाई सिंह, राजस्थान नागरिक मंच के महासचिव बसंत हरियाणा, भारतीय बौद्ध महासभा के प्रदेश अध्यक्ष टीसी राहुल, जमात ए इस्लामी हिंद के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद नाजिमुद्दीन, दलित अधिकार केंद्र राजस्थान के अध्यक्ष पीएल मिमरोठ, मसीही शक्ति समिति के अध्यक्ष फादर विजय पाल सिंह शामिल है. सभी ने राज्यपाल से विधानसभा सत्र बुलाने की मांग की है.