जयपुर. राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ और मावठ के सक्रिय हो जाने के चलते तेज शीत लहर और हल्की बूंदाबांदी भी कई इलाकों में देखने को मिली. प्रदेश में पिछले 2 दिन में तापमान में आंशिक बढ़ोतरी हो रही थी लेकिन बुधवार की रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक कि गिरावट देखने को मिली है.
राजस्थान में शीतलहर के चलते आमजन को सर्दी सता रही है. बुधवार की रात मौसम ने करवट बदला और फिर तापमान गिरकर 10 डिग्री के नीचे तक पहुंच गया. वहीं गुरुवार को राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर के कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिला.
यह भी पढ़ें.राजस्थानः स्कूल संचालकों ने 18 जनवरी से स्कूल खोले जाने का किया स्वागत
राजस्थान के जिलों के तापमान की बात की जाए तो बीती रात सबसे न्यूनतम तापमान माउंट आबू में दर्ज किया गया. मौसम विभाग की ओर से सुबह जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार बीती रात माउंट आबू में माइनस 1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. इसके साथ ही राजधानी जयपुर के तापमान की बात की जाए तो जयपुर के तापमान में बीती रात करीब 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई. राजधानी जयपुर में रात का तापमान 15 डिग्री के आसपास बना हुआ था. जिसके बाद बुधवार की रात का तापमान गिरकर 11 .2 डिग्री तक दर्ज किया गया.माउंट आबू के तापमान में 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है. इसके साथ बीती रात का तापमान 10 डिग्री नीचे दर्ज किया गया.
कोहरा और बारिश का अलर्ट