जयपुर.हरियाली तीज से एक दिन पहले बुधवार को गुलाबी नगरी लोकपर्व सिंजारे के रंग में रंगी नजर आई. सुहागिन महिलाओं ने लहरिया की पोशाक पहनकर मेहंदी रचाई और सोलह श्रृंगार किए. घरों में तरह-तरह के पकवान भी बनाए गए. हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते इस बार महिला संगठनों ने सामुहिक रूप से सिंजारा महोत्सव का आयोजन नहीं किया.
हालांकि जयपुर के घरों में सिंजारे की अलग ही छठा देखने को मिली. सिंजारे पर जहां नवविवाहिता के ससुराल से विशेष रूप से घेवर, मेवा, आभूषण, साड़ियां, सोलह श्रंगार की सामग्री भेजी गई. वहीं सिंजारा पर कई जगहों पर महिलाओं ने प्रकृति की बिछी हरियाली की चादर के मनोरम क्षण का आनंद लेने के लिए बाग-बगीचों में जाकर झूले झूलती नजर आई. साथ ही राजस्थानी लोक गीत पर नृत्य कर सिंजारा उत्सव मनाया.