राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नवनियुक्त जेडीसी ने किया क्वॉरेंटाइन सेंटर का दौरा, रिंग रोड और दूसरे प्रोजेक्ट्स का भी देखा काम

जेडीए के नवनियुक्त आयुक्त गौरव गोयल पदभार संभालने के बाद तुरंत एक्शन मोड में नजर आए हैं. जेडीसी ने सबसे पहले बगराना स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही आगरा रोड स्थित रिंग रोड पर बनने वाले क्लोवरलीफ और रिंग रोड प्रोजेक्ट के कामकाज को भी देखा.

By

Published : Jul 6, 2020, 3:45 AM IST

Updated : Jul 6, 2020, 9:24 AM IST

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, jaipur news
नवनियुक्त जेडीसी ने किया क्वॉरेंटाइन सेंटर का दौरा

जयपुर.शहर में जेडीए के नवनियुक्त आयुक्त गौरव गोयल पदभार संभालने के बाद तुरंत एक्शन मोड में नजर आए हैं. जेडीसी ने सबसे पहले बगराना स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही आगरा रोड स्थित रिंग रोड पर बनने वाले क्लोवरलीफ और रिंग रोड प्रोजेक्ट के कामकाज को भी देखा. वहीं साथ ही साथ दांतली और सीतापुरा आरओबी का भी दौरा किया.

क्वॉरेंटाइन सेंटर का दौरा किया

इस दौरान उन्होंने भोजन की गुणवत्ता को जांचा और संतोष व्यक्त किया. साथ ही अधिकारियों को व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने सीएमएचओ से वार्ता कर मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर्स की संख्या बढ़ाने के भी दिशा-निर्देश दिए. जेडीसी गौरव गोयल ने रिंग रोड परियोजना का भी दौरा किया. उन्होंने निदेशक अभियांत्रिकी प्रथम एनसी माथुर और अन्य अधिकारियों से रिंग रोड परियोजना की जानकारी भी ली.

पढ़ें:मुख्य सचिव ने जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की तैयारियों को लेकर की बैठक

जेडीसी ने एनएचएआई से वार्ता कर क्लोवरलीफ में आ रही समस्याओं और बाधाओं को जल्द दूर करने के लिए कहा. वहीं तीव्र गति से कार्य किए जाने के निर्देश भी दिए. जेडीसी ने जेडीए के दांतली और सीतापुरा आरओबी प्रोजेक्ट का भी जायजा लिया.

Last Updated : Jul 6, 2020, 9:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details