जयपुर. भगवान महावीर स्वामी जी का जन्मोत्सव महावीर जयंती 25 अप्रैल को है. इससे पहले जयपुर शहर के यूनिक मूर्तिकार नवरत्न प्रजापति ने भगवान महावीर जयंती के उपलक्ष में एक अनूठी कलाकृति बनाई है. यह कलाकृति कोई मिट्टी या किसी पत्थर पर नहीं बनाई गई, बल्कि पेंसिल की नोक पर बनाई गई है.
सुनने में भले ही अजीब लग रहा हो, लेकिन यह सच है. नवरत्न प्रजापति ने भगवान महावीर जयंती के उपलक्ष में भगवान महावीर की मूर्ति को पेंसिल की नोक पर बनाकर एक अनूठा कारनामा कर दिखाया है. पेंसिल की नोक पर बनाई गई भगवान महावीर की मूर्ति की ऊंचाई मात्र सिर्फ 0.5 सेंटीमीटर है. वहीं नवरत्न प्रजापति को इस मूर्ति को बनाने में करीब 6 दिन का वक्त लगा. नवरत्न भगवान महावीर की इस मूर्ति को बनाने के लिए सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक इस पर अपने कलाकारी से इसे निखरते रहे.
हालांकि इस मूर्ति को बनाने में नवरत्न को काफी पसीना बहाना पड़ा. चार बार मूर्ति का 90 प्रतिशत तक काम भी पूरा हो गया, लेकिन यह मूर्ति टूट गई. हालांकि फिर भी नवरत्न प्रजापति का हौंसला नहीं टूटा और उन्होंने 6 दिन में इस मूर्ति को बनाकर एक अनूठी सफलता हासिल की.