राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

टिड्डी प्रभावित किसानों से मिले सांसद बोहरा, सरकार से की फसल खराबे के गिरदावरी की मांग

जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने प्रदेश सरकार से टिड्डी दल के हमले में खराब हुई फसलों की गिरदावरी कराकर प्रभावित किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा और आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की है. बता दें कि सांसद बोहरा बीते 3 दिनों से लगातार अपने संसदीय क्षेत्र के ग्राम पंचायतों के दौरे पर हैं.

सांसद रामचरण बोहरा, जयपुर टिड्डी प्रभावित क्षेत्र, Jaipur News,  Locust attack in Rajasthan
सांसद रामचरण बोहरा

By

Published : May 28, 2020, 8:26 PM IST

जयपुर. कोरोना के संकट काल के दौरान किसानों को टिड्डी दल के हमले ने और आहत कर दिया है. जयपुर संसदीय क्षेत्र में भी कई ग्राम पंचायतों में किसानों की फसलें टिड्डियों के हमले से चौपट हो गई है. जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने प्रदेश सरकार से टिड्डी दल के हमले में खराब हुई फसलों की गिरदावरी कराकर प्रभावित किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा व आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की है.

टिड्डी प्रभावित किसानों से मिले सांसद बोहरा

सांसद रामचरण बोहरा बीते 3 दिनों से लगातार अपने संसदीय क्षेत्र के ग्राम पंचायतों के दौरे पर हैं. गुरुवार को भी बोहरा ने दतिया खेड़ी, गोकुलपुरा, आशावाला, श्रीराम की नांगल और बाड़ी का बास ग्राम पंचायतों का दौरा किया. इस दौरान हताहत किसानों से भी सांसद ने मुलाकात की और किसानों ने अपनी व्यथा उन्हें बताएं.

पढ़ें-15 साल बाद टिड्डियों का आतंक, 5 हजार हेक्टेयर से ज्यादा इलाके प्रभावित

सांसद बोहरा ने आश्वासन दिया कि वे इस संबंध में मुख्यमंत्री से भी चर्चा कर सरकार की ओर से राहत दिलाने का प्रयास करेंगे. बता दें कि कुछ दिनों पहले जयपुर में भी टिड्डी दल ने हमला किया था और ग्रामीण इलाकों में कई किसानों की फसलें इसके चलते चौपट हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details