राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

100 से ज्यादा विधायक गहलोत के साथ, पंजाब में मेरा कोई रोल नहीं : हरीश चौधरी

पंजाब में मुख्यमंत्री परिवर्तन (Punjab Political Crisis) को लेकर अहम किरदार निभाने वाले हरीश चौधरी (Rajasthan Revenue Minister) पंजाब में कैबिनेट फेरबदल के बाद आज सोमवार को जयपुर लौट आए हैं. राजस्थान में भी लगातार उठ रही नेतृत्व परिवर्तन की बात को लेकर मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि राजस्थान को पंजाब के साथ जोड़ कर देखना गलत है. इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान दिया है, खुद सुनिये...

rajasthan congress politics
हरीश चौधरी का बड़ा बयान...

By

Published : Sep 27, 2021, 5:29 PM IST

जयपुर.राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Gehlot) के साथ 100 से ज्यादा विधायक हैं, जबकि पंजाब में विधायकों ने बदलाव की बात कही थी. हरीश चौधरी ने कहा कि राजस्थान में अलग-अलग कोई खेमे नहीं हैं और कैबिनेट का विस्तार कब होगा यह अधिकार केवल मुख्यमंत्री के पास है.

मुख्यमंत्री को तो पहले ही जाना था दिल्ली, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के चलते नहीं जा सके : मंत्री हरीश चौधरी ने मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री को तो पहले ही दिल्ली चला जाना था, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के चलते मुख्यमंत्री (Ashok Gehlot) दिल्ली नहीं जा सके. अब उनका स्वास्थ्य ठीक है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दिल्ली केवल राजस्थान के मसलों को लेकर ही नहीं, बल्कि देश के मुद्दों पर भी उन्हें कांग्रेस आलाकमान से चर्चा करनी है.

हरीश चौधरी का बड़ा बयान...

ऐसे में राजस्थान में कैबिनेट समेत सभी मुद्दों पर चर्चा मुख्यमंत्री के दिल्ली जाने के बाद कर लिए जाएंगे. वहीं, सचिन पायलट और राहुल गांधी की मुलाकात (Rahul Gandhi and Sachin Pilot Meeting) को लेकर हरीश चौधरी (Harish Chaudhary) ने कहा कि सचिन पायलट कांग्रेस परिवार के सदस्य हैं और राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हमारे नेता हैं. राजनीति में जो हकीकत होती है वह दिखाई नहीं देती.

पढ़ें :पेपर लीक का परीक्षा परिणाम से नहीं लेना-देना, अलवर में एक केंद्र के अभ्यर्थियों की कराई जाएगी दोबारा परीक्षा - डोटासरा

पंजाब में एक टेंट पर काम करने वाले मजदूर को बनाया मुख्यमंत्री, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी रहे हैं कांग्रेस के आम कार्यकर्ता : पंजाब में हुए मुख्यमंत्री के चेहरे के बदलाव को लेकर हरीश चौधरी ने कहा कि पंजाब में एक ऐतिहासिक निर्णय कांग्रेस पार्टी ने लिया है, जहां एक टेंट हाउस में काम करने वाले मजदूर को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया गया है. वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर हरीश चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कांग्रेस के एक सामान्य कार्यकर्ता से मुख्यमंत्री बने हैं.

हरीश चौधरी ने कहा कि पंजाब (Punjab Congress) के मामले में उनका केवल एक ऑब्जर्वर का काम था. उन पर कोई बदलाव करने के आरोप लगाता है तो यह केवल उसका संवैधानिक अधिकार है, इससे ज्यादा इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details